उत्तराखंड

मालरोड पर वन-वे व्यवस्था लागू करने पर मंथन, माल रोड किनारे दोपहिया वाहन खड़े करने वाले चालकों से सख्ती से निपटा जाएगा

मसूरी : मसूरी शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए एसडीएम डा. दीपक सैनी ने विभिन्न वाहन चालक संगठनों के साथ बैठक की और सभी से सुझाव मांगे। एसडीएम ने कहा कि मालरोड पर वाहनों का दबाव कम करने के लिए वन-वे यातायात व्यवस्था लागू करने पर विचार किया जा रहा है, जिसमें मालरोड पर एक तरफ से वाहन जाएंगे और वापस कैमल्स बैक रोड से आएंगे। इसके लिए पहले सर्वे किया जाएगा, जिसमें सभी पक्षों को देखा जाएगा।

वहीं, माल रोड किनारे दोपहिया वाहन खड़े होने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने ऐसे चालकों से सख्ती से निपटने की बात कही। उन्होंने कहा कि टैक्सी और टैक्सी के रूप में संचालित दोपहिया वाहनों का मालरोड पर प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाएगा।

एसडीएम डा. दीपक सैनी ने शनिवार को अपने कार्यालय में मसूरी के टैक्सी संचालकों, स्कूटी संचालकों के साथ बैठक कर यातायात के सुचारू संचालन को लेकर मंथन किया। जिसमें सभी बेहतर यातायात संचालन के लिए सुझाव लिए गए।

एसडीएम डा. सैनी ने कहा कि मालरोड पर वाहनों की लगातार बढ़ती संख्या के कारण यातायात बाधित हो जाता है, जिसके कारण वाहन सवारों के साथ पैदल चलने वालों को परेशानी होती है। ऐसे में व्यावसायिक दोपहिया वाहनों का संचालन वहीं से होना चाहिए, जहां पर संचालकों ने अपनी पार्किंग दिखाई है। अगर वाहन सड़क पर खड़े पाए गए तो संचालक पर कार्रवाई होगी। कुछ टेंपो ट्रेवलर पार्किंग में खड़े होने के बजाय जगह-जगह खड़े किए जा रहे हैं। जिस कारण जाम लगता है। जिन व्यावसायियों के दोपहिया वाहन मालरोड किनारे खड़े रहते हैं, वह अपने वाहन मालरोड के बाहर पार्किंग में खड़े करें।

तय किया गया कि बाहर से आने वाले दोपहिया वाहनों को पार्क करने के लिए स्थान का चयन किया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि होटल व्यावासायी अपने प्रतिष्ठानों में आने वाले वाहनों को अपनी पार्किंग उपलब्ध कराएं। जिनके पास अपनी पार्किंग नहीं है, वह शहर की अन्य पार्किंग में वाहन खड़े करवाएं।

बैठक में सीओ पुलिस अनिल जोशी, उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी, मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव अजय भार्गव, भाजपा के पूर्व मंडलाध्यक्ष मोहन पेटवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, टैक्सी कार एसोसिएशन के सचिव सुंदर पंवार, टैक्सी स्कूटी एसोसिएशन, मजदूर संघ आदि के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button