क्राइमहरिद्वार

Bribe in Roorkee: भैंस ऋण देने के लिए शाखा प्रबंधक मांग रहा था रिश्वत, रंगे हाथ किया गिरफ्तार

भैंस खरीद के लिए ऋण देने के नाम पर घूस मांगने वाले शाखा प्रबंधक संदीप कुमार को विजिलेंस की टीम ने दबोचा है. विजिलेंस की टीम ने उसे 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. आरोपी ने ऋण पास कराने के एवज में 33 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.

रुड़कीः हरिद्वार जिले के रुड़की में जिला सहकारी बैंक के एक शाखा प्रबंधक को विजिलेंस की टीम चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. शाखा प्रबंधक यह रिश्वत भैंस खरीद के लिए ऋण देने के नाम पर ले रहा था. विजिलेंस की टीम आरोपी को अपने साथ देहरादून ले गई है।

दरअसल, लक्सर के पीतपुर निवाली अमन ने देहरादून विजिलेंस के टोल फ्री नंबर पर एक शिकायत की थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उसकी पत्नी प्रियंका देवी और चचेरे भाई मोनू कुमार और पड़ोसी राहुल कुमार ने दीन दयाल योजना के तहत भैंस खरीदने के लिए जिला सहकारी बैंक की शाखा ग्राम मगरुबपुर, बहादराबाद में आवेदन किया था, लेकिन शाखा प्रबंधक संदीप कुमार निवासी सुढौली, झबरेड़ा की ओर से ऋण स्वीकृत करने के एवज में 33 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई।

वहीं, रिश्वत देने की हामी भरने के बाद बैंक प्रबंधक ने तीनों खातों में एक-एक लाख रुपए की रकम डाल दी. जिसके बाद बीती 19 सितंबर को रिश्वत के 29 हजार रुपए प्रबंधक को दे दिए गए, लेकिन जब 20 सितंबर को मोनू कुमार अपने खाते में से ऋण के 50 हजार रुपए निकालने गया तो बैंक प्रबंधक ने तय रिश्वत की रकम के बाती चार हजार रुपए की मांग की. जिसके बाद उन्होंने बैंक प्रबंधक को सबक सिखाई की ठानी।

उधर, विजिलेंस की टीम ने शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंचकर जाल बिछाया और शाखा प्रबंधक संदीप कुमार को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया. जिसके बाद विजिलेंस की टीम आरोपी शाखा प्रबंधक संदीप कुमार को अपने साथ देहरादून ले गई. वहीं, विजिलेंस की इस कार्रवाई से बैंक कर्मियों में हड़कंप मचा रहा।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button