Blogउत्तराखंडउत्तराखंड कॉर्नरपर्यटन

Butter Festival: इस खास उत्सव से हैं अंजान तो इस बार मत छोड़िए मौका, 11 हजार फीट पर मनाया जाता है जश्न

Butter Festival: इस खास उत्सव से हैं अंजान तो इस बार मत छोड़िए मौका, 11 हजार फीट पर मनाया जाता है जश्न

देहरादून: बटर फेस्टिवल से अगर आप भी अब तक अंजान हैं, तो इस बार ये अवसर न गवाएं। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मनाए जाने वाले इस उत्सव के पीछे बेहद खास वजह है।

उत्तरकाशी जिले से 40 किमी दूर 11 हजार फीट ऊंचे दयारा बुग्याल में मक्खन की होली खेली जाएगी। 17 अगस्त को आयोजित होने वाले बटर फेस्टिवल में विभिन्न सांस्कृतिक दल सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। साथ ही ग्रामीण पारंपरिक रूप से होने वाले नृत्यों, रासों का आयोजन करेंगे।

क्यों है मनाया जाता

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दयारा बुग्याल में मनाया जाने वाला बटर फेस्टिवल सबसे खास उत्सव है। इसे अढूंडी उत्सव भी कहते हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि प्रकृति का आभार प्रकट करने के लिए दूध, मक्खन, मट्ठा की होली खेलने की परंपरा चली आ रही है। यह आयोजन मुख्य रुप से रैथल गांव के ग्रामीणों की ओर से होता है।

बटर फेस्टिवल
बटर फेस्टिवल

दयारा पर्यटन उत्सव समिति रैथल के अध्यक्ष मनोज राणा ने बताया, नटीण, भटवाडी, क्यार्क, चंद्राणी पांच गांव समिति के तत्वावधान में हर साल अनोखा बटर फेस्टिवल आयोजित किया जाता है। इस साल 17 अगस्त को होने वाले फेस्टिवल से प्रदेश के विंटर गेम्स को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने बताया, 17 अगस्त को सुबह दयारा बुग्याल भ्रमण के साथ ही बटर फेस्टिवल के अनूठे उत्सव का हिस्सा बनने के बाद पर्यटक वापस रैथल लौटेंगे। इस बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि आने की सहमति दी है।

बटर फेस्टिवल
बटर फेस्टिवल

कहा, प्रकृति का आभार जताने वाले यह उत्सव ग्रामीणों और प्रकृति के बीच के मधुर संबंध का भी प्रतीक हैं।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button