गुलदार का पुलिस पर हमले का फर्जी वीडियो वायरल करने पर अज्ञात पर मुकदमा
देहरादून: राजपुर में बच्चे पर गुलदार के हमले के बाद क्षेत्र के लोग काफी दहशत में हैं। वहीं मंगलवार शाम को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ, जिसमें गुलदार पुलिसकर्मियों पर हमला करता हुआ दिख रहा है। जांच में पता चला कि वीडियो देहरादून से जुड़ा हुआ नहीं है।
एसएसपी अजय सिंह ने रायपुर थानाध्यक्ष को भ्रामक सूचना फैलाने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश जारी किए। वहीं रायपुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसएसपी ने बताया कि कुछ व्यक्तियों की ओर से इंटरनेट मीडिया पर गुलदार के हमले का एक वीडियो प्रसारित करते हुए उसे देहरादून शहर का बताते हुए आमजन में डर का माहौल पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। वन विभाग की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि राजपुर व रायपुर पुलिस की ओर से वन विभाग के साथ समन्वय बनाकर दिन रात नियमित रूप से गश्त करते हुए लोगों को सावधानी बरतने के लिए सचेत किया जा रहा है। कुछ लोग इंटरनेट मीडिया पर गुलदार के हमले का एक वीडियो प्रसारित कर इस वीडियो को देहरादून का बताते हुए आमजन में डर का माहौल बना रहे हैं।