विराट कोहली पर अश्लील टिप्पणी कर पोस्ट प्रसारित करने वाले पर मुकदमा, इंटरनेट मीडिया पर फालोअर्स बढ़ाना चाहता था युवक
देहरादून: फेसबुक पेज पर फालोअर्स बढ़ाने के लिए एक युवक ने भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, उनकी बेटी समेत कई बच्चों, दिव्यांग व ट्रांसजेंडर पर अश्लील टिप्पणी करते हुए पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दी। इस मामले में देहरादून के रायपुर निवासी युवक के विरुद्ध आइटी व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपित मानसिक रूप से अस्वस्थ है।
रायपुर थाने की मयूर विहार चौकी प्रभारी राजेश असवाल ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ई-मेल भेजकर इंटरनेट पर प्रसारित हो रही अश्लील पोस्ट के संबंध में शिकायत की थी। जांच में पता चला कि यह पोस्ट देहरादून के रायपुर निवासी सानिध्य भट्ट ने प्रसारित की है। पुलिस ने आरोपित युवक से पूछताछ की। युवक ने बताया कि वर्ष 2019-20 के दौरान उसने फेसबुक पर अलग-अलग नाम से अकाउंट बनाए और इसके माध्यम से दूसरे ग्रुपों से आने वाले मजाकिया पोस्ट प्रसारित करने शुरू कर दिए।
इस कारण उसके फालोअर्स बढ़ने लगे। इसी प्रकार और फोलोअर्स बढ़ाने के लिए वह खुद भी मजाकिया पोस्ट बनाकर प्रसारित करने लगा। आरोपित ने बताया कि धीरे-धीरे वह डार्क कामेडी की पोस्ट तैयार कर प्रसारित करने लगा। आरोप है कि उसने क्रिकेटर विराट कोहली, उनकी बेटी समेत दिव्यांगों, ट्रांसजेंडरों के विरुद्ध अश्लील पोस्ट प्रसारित कर दीं। जब आरोपित के दोस्त व रिश्तेदारों ने उसे टोका तो उसने सभी अकाउंट डिलीट कर दिए।
कर चुका है होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई
पुलिस के अनुसार, आरोपित सानिध्य भट्ट ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया हुआ है। वह बेंगलुरु व दिल्ली में नौकरी कर चुका है। देहरादून लौटकर उसने इंटरनेट मीडिया पर मशहूर होने के लिए फेसबुक पर कई अकाउंट बनाए और डार्क कामेडी के पोस्ट प्रसारित करने लगा।