न्यू एरा एकेडमी के वार्षिक खेलों में बच्चों ने जोश और उत्साह के साथ लिया हिस्सा
देहरादून: न्यू एरा एकेडमी में दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि बचपन प्ले स्कूल की डायरेक्टर सन्नी वालिया और कर्नल रजनीश जोशी ने दीप जलाकर किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदन से किया गया। प्रतियोगिता में प्रत्येक सदन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस दौरान 50, 100, 200, 400 और 800 मीटर दौड़ के साथ, तीन पैर की दौड़, धीमी साइकिल दौड़, छाता ड्रिल, ज़ुम्बा ड्रिल, रिले दौड़, हूला हूप ड्रिल ,रस्साकशी, (शिक्षक-अभिभावक रस्साकशी), अभिभावकों की दौड़ और कबड्डी में बड़ी संख्या में बच्चों ने हिस्सा लिया।
खेल प्रतियोगिता का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन संदीप सिंह रावत, डायरेक्टर मोनिका रावत, आरएस नेगी, नरेन्द्र सिंह रावत, प्रधानाचार्य प्रियंका प्रधान व शिक्षक मौजूद थे।