टिहरी और रुद्रप्रयाग में बादल फटा, तीन मलबे में दबे, हरिद्वार में दो की मौत, केदारनाथ यात्रा रोकी
देहरादून: बुधवार दोपहर बाद शुरू हुई वर्षा देर रात आफत साथ लाई। टिहरी और रुद्रप्रयाग में बादल फटने से जानमाल का नुकसान हुआ है। टिहरी में तीन लोग मलब से साथ पानी के उफान में बह गए, तीनों के शव निकाल लिए गए हैं। जबकि रुद्रप्रयाग में भीमबली में केदारनाथ पैदल मार्ग का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया। यहां मंदाकिनी नदी के बढते जल स्तर को देखते हुए गौरीकुंड पार्किंग खाली करा दी गई है, यात्रियों को फिलहाल सुरक्षित पड़ावों पर ही रुकने को कहा गया है। केदारनाथ यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है।
उत्तरकाशी में नेताला में गंगोत्री हाईवे पर भूस्खलन होने के कारण करीब दो सौ कांवड़ यात्री फंस गए, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। हरिद्वार में अतिवृष्टि से एक आवासीय भवन की छत गिर गई, उसमें रह रहे दो बच्चों की मलबे में दबने से मौत हो गई। हल्द्वानी में एक युवक नदी के उफान में बह गया।
मौसम विभाग के वीरवार को भी भारी वर्षा के अलर्ट को देखते हुए देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, ऊधम सिंह नगर और टिहरी में 12वीं तक के स्कूलाें में अवकाश घोषित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।