देहरादून : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएसी) करीब 80 दिन के भीतर 13 विभागों में समूह ‘ग’ के रिक्त 1368 पदों के लिए भर्ती परीक्षा कराएगा। आयोग ने स्नातक स्तरीय 226 पदों के लिए 31 दिसंबर को होने वाली परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस परीक्षा के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर उपलब्ध हैं। पात्र परीक्षार्थी प्रवेश पत्र को साइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
पांच परीक्षाओं के रिक्त पदों के लिए 31 दिसंबर 2023 से 10 मार्च 2024 तक परीक्षाओं की तिथि निर्धारित की गई हैं। आयोग ने समूह ‘ग’ के रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा कार्यक्रम बीते सितंबर में तय कर दिया था। इसमें गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों में सहायक अध्यापक (एलटी) के 657 पदों के लिए भर्ती परीक्षा भी शामिल है।
भर्ती परीक्षा कैलेंडर के अनुसार स्नातक स्तरीय परीक्षा में जिन विभागों की रिक्तियां शामिल हैं, उनमें कार्यालय सहायक-तृतीय, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, फोरमैन परिसंपत्ति, सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मुंशी, रीडर, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी शामिल हैं।
इंटरमीडियट स्तरीय (सामान्य प्रश्नपत्र) परिवहन आरक्षी, आबकारी सिपाही, उप आबकारी निरीक्षक, हास्टल मैनेजर-तीन, हाउस कीपर (महिला) अमीन के पद शामिल किए गए हैं। इसी तरह इंटरमीडियट स्तरीय (विषय आधारित प्रश्नपत्र) के लिए पशुधन प्रसार अधिकारी, निरीक्षक, अधिदर्शक प्रदर्शक, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी (रसायन विज्ञान) शामिल हैं।
यूकेएसएसएससी के सचिव एसएस रावत ने बताया कि सभी परीक्षाएं आफलाइन होंगी। परीक्षा का समय दो घंटे रहेगा। भर्ती परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की जांच निजी एजेंसी के कर्मी नहीं करेंगे, बल्कि परीक्षा केंद्र पर तैनात महिला और पुरुष पुलिस बल क्रमश: महिला अभ्यर्थियों व पुरुष अभ्यर्थियों की गहन जांच करेंगे, ताकि कोई भी अभ्यर्थी प्रतिबंधित इलेक्ट्रानिक उपकरण व वस्तु परीक्षा केंद्र के भीतर न ले जा पाए।
विभिन्न विभागों में रक्त पदों का विवरण
विभाग, रिक्त पदों की संख्या, परीक्षा तिथि
स्नातक स्तरीय, 226, 31 दिसंबर 2023
इंटरमीडियट स्तरीय, 293, 21 जनवरी 2024
पशुधन प्रसार अधिकारी, निरीक्षक, 136, 11 फरवरी 2024
व्यायाम प्रशिक्षक, 56, 25 फरवरी 2024
सहायक अध्यापक (एलटी) 657, 10 मार्च 2024
यूकेएसएसएससी अगले करीब 80 दिनों में पांच भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करेगा। तिथियों में अपरिहार्य स्थितियों में परिवर्तन किया जा सकता है। आयोग की पूर्व में हुई परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए गोपन और अति गोपन विभाग को अपने हाथ में लिया है। आवेदन, परीक्षा और मूल्यांकन के ज्यादातर कार्य भी आयोग खुद देख रहा है। स्नातक स्तरीय परीक्षा 31 दिसंबर को होगी। इस परीक्षा के प्रवेशपत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। पात्र अभ्यर्थी प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
-जीएस मार्तोलिया, अध्यक्ष यूकेएसएसएससी।