देहरादूनः पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद अब सभी पार्टी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों मे जुट गई हैं। वहीं यदि हम बात उत्तराखंड की करें तो यहां की पांच लोकसभा सीटों में हरिद्वार सबसे हॉट सीट बनी हुई है। इस सीट पर मुकाबला भी कांटे का होने कि संभावना है।
एक और जहां भाजपा से खबरें हैं कि कई मौजूदा सांसदों के टिकट खतरे में हैं, ऐसे में हरिद्वार से सांसद पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक अपना टिकट बचाने के लिए दिल्ली के चक्कर लगा रहे हैं। वहीं, खानपुर से निर्दलीय विधायक पत्रकार उमेश कुमार ने भी लोकसभा चुनाव के लिए ताल ठोक दी है।
ऐसे मे सबकी नजरें कांग्रेस प्रत्याशी पर हैं, एक और जहां पूर्व मुख्य्मंत्री हरीश रावत टिकट की दावेदारी कर रहे हैं, वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री और कद्दावर नेता हरक सिंह रावत भी इस दौड़ में शामिल हैं।
चर्चा ये है कि विधानसभा नतीजों के बाद कांग्रेस ने जिस तरीके से मध्य प्रदेश मे कमलनाथ को किनारे कर जीतू पटवारी को प्रदेश की कमान सौंपी है, ऐसे में ये माना जा रहा है कि कांग्रेस अब पुराने नेताओं पर ज्यादा भरोसा दिखाने के मूड में नहीं है। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जो खराब स्वास्थ्य से जूझ रहे हैं, उनके लिए ये सही संकेत नहीं हैं।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार हरीश रावत को अब पूरे प्रदेश में पार्टी प्रत्याशियों को जिताने की जिम्मेदारी दी जा सकती है। ऐसे में ये लगभग तय लग रहा है कि हरक सिंह रावत ही हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी होंगे।