उत्तराखंडदेहरादून

RIMC Admission: राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज में दाखिले का काउंटडाउन शुरू, कब और कैसे करें आवेदन

देहरादूनः यदि आप भी चाहते हैं कि आपका बच्चा देश के सबसे बेहतरीन स्कूल में शिक्षा हासिल करे तो देर मत करिये तुरंत आवेदन करें। राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज (आरआइएमसी) के जुलाई-2024 सत्र में दाखिले के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। देश के एकमात्र राष्ट्रीय इंडिया मिलिट्री कालेज में प्रवेश परीक्षा 02 दिसंबर-2023 को होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर, 2023 है। सेना के जनसंपर्क अधिकारी ले कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि आरआइएमसी में प्रवेश के लिए अंग्रेजी, गणित एवं सामान्य ज्ञान की लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का बौद्धिक ज्ञान, व्यक्तित्व व संचार कौशल के परीक्षण के लिए साक्षात्कार होगा।

यहा से लें आवेदन पत्र

आवेदन पत्र आरआइएमसी से प्राप्त किए जा सकते हैं। बाहर से खरीदे फार्म व फोटो कापी स्वीकार्य नहीं हैं। फार्म स्पीड पोस्ट से भी मंगाने की सुविधा है। स्पीड ओोस्ट से मंगाने के लिए कमांडेंट राष्ट्रीय भारतीय मिलिट्री कालेज, एचडीएफसी बैंक बल्लूपुर चौक, देहरादून आइएफएससी कोड-एचडीएफसी 0001399 के नाम पर बैंक ड्राफ्ट का भुगतान कर फार्म प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य जाति के लिए 500 रुपये व अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए 555 रुपये का बैंक ड्राफ्ट लगेगा। अनुसूचित जाति-जनजाति के उम्मीदवार के लिए जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति भेजना अनिवार्य है। आवेदक अपना पत्र व्यवहार का पूरा पता कित/हस्तलिखित रूप से हिंदी व अंग्रेजी में पोस्टल पिनकोड एवं फोन नंबर के पाथ लिख कर भेजें। अपठनीय, अपूर्ण पता व डाक में विलम्ब/नुकसान का उत्तरदायी राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज नहीं होगा। आवेदन पत्र आरआइएमसी की वेबसाइट www.rimc.gov.in से आनलाइन भुगतान करके भी प्राप्त किया जा सकता है।

यहां भेजें आवेदन

आवेदन पत्र मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सहस्रधारा रोड, मयूर विहार, देहरादून के पते पर 15 अक्टूबर शाम पांच बजे तक पंजीकृत डाक से अवश्य पहुंच जाना चाहिए। कोरियर / वाहक से आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे। अपूर्ण एवं देर से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपर आरआइएमसी प्रवेश परीक्षा सत्र जुलाई-2024 अवश्य लिखा हो व आवेदन पत्र के पाथ पत्र व्यवहार का स्वयं का पता लिखा हुआ 9 गुणा चार इंच का लिफाफा मय 30 रुपये के डाक टिकट के साथ होना जरूरी है। आवेदक का पत्र व्यवहार का पूरा ता, पिन कोड व फोन नंबर के साथ होना चाहिए।

आयु : अभ्यर्थी की आयु एक जुलाई 2024 को 11 वर्ष छह माह से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 2011 से पहले और एक जनवरी 2013 के बाद का नहीं होना चाहिए। प्रवेश के समय अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा सात में अध्ययनरत या कक्षा सात उत्तीर्ण कर चुका हो ।

फार्म के साथ संलग्न करें

 

  • दो पासपोर्ट आकार की फोटो ।
  • जन्म प्रमाण पत्र (नगर निगम, ग्राम पंचायत से)।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • प्रधानाचार्य की ओर से प्रमाणित वर्तमान कक्षा में अध्ययन का मूल रूप से फोटो
  • सत्यापित प्रमाण पत्र।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • आधार कार्ड जमा करना अनिवार्य है और जमा न करने पर आवेदन रद कर दिया जाएगा।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button