उत्तराखंड सरकार की बुद्धि-शुद्धि को कोविड कर्मचारियों ने किया यज्ञ, आमरण अनशन जारी
देहरादून: समायोजन की मांग को लेकर कोविड कर्मचारियों का धरना पिछले 80 दिन से जारी है। एकता विहार में जारी धरने में कर्मचारी समायोजन की मांग कर रहे हैं।
सोमवार को कोविड कर्मचारियों ने उत्तराखंड सरकार की बुद्धि-शुद्धि और सरकार की सोई हुई भावनाओं को जागने के लिए हवन किया। कर्मचारियों ने कहा कि उनका आमरण अनशन तब तक जारी रहेगा, जब तक उनका समायोजन नहीं हो जाता। अभी भी उत्तरकाशी से आए कर्मचारी संदीप पवार भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
समाजसेवी और आंदोलनकारी भावना पांडे कोविड कर्मचारियों से मिलने एकता विहार धरना स्थल आई और अपना पूर्ण समर्थन दिया। उन्होंने कर्मचारियों को आर्थिक सहयोग भी दिया और भविष्य मे भी सहयोग देने की बात कही। भावना पांडे ने स्पष्ट शब्दों मे कहा कि जल्द से जल्द इन कर्मचारियों को नौकरी में वापस लिया जाए। उन्होंने आरोप लगाया की सरकार नई भर्तियां कर रही और कोविड मे काम करने वाले कर्मचारियों की अनदेखी कर रही है। इस मौके पर संतोष राणा, धनवीर, हिमांशु जुयाल, मुकेश शर्मा आदि कर्मचारी मौजूद रहे।