उत्तराखंडस्वास्थ्य

नर्सिंग व पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा की तिथि बदली, एक ही दिन परीक्षा होने से किया गया बदलाव

देहरादून : उत्तराखंड नर्सिंग एवं पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है। उत्तराखंड नर्सिंग एवं पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा व एम्स की नर्सिंग प्रवेश परीक्षा एक ही दिन होने के कारण यह निर्णय लिया गया है।

बता दें कि उत्तराखंड के सरकारी और निजी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेज की राज्य व प्रबंधकीय कोटा की सीटों पर प्रवेश के लिए एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है। एमएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, एएनएम, जीएनएम एवं बीएससी पैरामेडिकल कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आठ व नौ जून को आयोजित की जानी थी। लेकिन अब यह परीक्षा 15 व 16 जून को आयोजित होगी।

विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि विश्वविद्यालय को कई परीक्षार्थियों के ई-मेल प्राप्त हुए हैं। जिन्होंने उत्तराखंड राज्य व एम्स दोनों की नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया हुआ है। दोनों प्रवेश परीक्षा की तिथि समान होने के कारण परीक्षार्थी तिथि में बदलाव की मांग कर रहे थे।

यह विषय कुलपति के समक्ष रखा गया तो उन्होंने छात्र हित में तिथि में बदलाव का निर्णय लिया। परीक्षा तिथि में बदलाव के साथ ही आवेदन की अंतिम तिथि भी विस्तारित कर दी गई है। अब छात्र तीन जून तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई निर्धारित थी। संशोधित समय सारिणी विवि की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

परीक्षा की संशोधित समय सारिणी
  • आनलाइन आवेदन पत्र/आनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि तीन जून अपराह्न दो बजे तक
  • प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि छह जून अपराह्न दो बजे से
परीक्षा की तिथि
  • बीएससी नर्सिंग, जीएनएम, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग परीक्षा 15 जून
  • एमएससी नर्सिंग/एनपीसीसी, बीएससी पैरामेडिकल एवं एमएससी पैरामेडिकल परीक्षा 16 जून

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button