देहरादून: दो माह पहले इंटरनेट मीडिया पर की गई टिप्पणी पर देहरादून में धारदार हथियार व लाठी-डंडों से लैस मुस्लिम युवकों ने एसजीआरआर विवि के हिंदू छात्र पर हमला कर दिया। हमला तब हुआ जब छात्र कालेज खत्म होने के बाद शाम को घर जा रहा था। हमलावरों ने पहले तो उसकी स्कूटी में टक्कर मारी। इसके बाद उस पर हमला बोल दिया। हमले में छात्र के सिर पर गंभीर चोटें आई है।
पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही हमलावर फरार हो गए। घटना से गुस्साए संस्थान के छात्रों और हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने घटनास्थल पर खड़ी हमलावरों की एक स्कूटी को तोड़ डाला और अस्पताल में भी जमकर हंगामा किया। मौके पर पीएसी तैनात है। पुलिस हमलावरों की तलाश में दबिश दे रही है। घायल छात्र अमन की बहन की ओर से अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
Tanakpur में फर्जी दस्तावेज मामले में 19 लोगों को तीन-तीन साल की जेल
पुलिस के अनुसार, विवाद की शुरुआत करीब दो माह पूर्व हुई थी, जब अमन ने इंटरनेट मीडिया पर मुस्लिम समुदाय के विरोध में कुछ टिप्पणी की थीं। तब विवाद एसएसपी कार्यालय तक पहुंचा और एसएसपी ने दोनों पक्षों को समझाकर स्थिति संभाल ली। अमन ने भी अपनी टिप्पणी इंटरनेट मीडिया से हटा ली थी। आरोप है कि इसके बावजूद कुछ मुस्लिम युवक अमन से रंजिश रख रहे थे। गुरुवार का घटनाक्रम इसी विवाद से जुड़ा होना सामने आया है।
हरिद्वार बाईपास स्थित सरस्वती विहार निवासी अमन भंडारी एसजीआरआर विवि में बीकाम अंतिम वर्ष का छात्र है। गुरुवार शाम चार बजे वह छुट्टी के बाद विवि से बाइक से निकला ही था कि कुछ दूरी पर घात लगाए बैठे स्कूटी सवार तीन युवकों ने उसे टक्कर मारकर गिरा दिया। इससे पहले कि अमन संभल पाता, एकाएक वहां धारदार हथियार व लाठी-डंडों से लैस करीब डेढ़ दर्जन युवकों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। अमन के सिर पर ताबड़तोड़ तीन प्रहार किए गए, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
संस्थान से बाहर आ रहे अन्य छात्र जब तक अमन को बचाने के लिए दौड़े, तब तक हमलावर फरार हो गए। आरोप है कि हमलावर मुस्लिम समुदाय के पक्ष में नारे लगाते हुए भागे। एक हमलावर की स्कूटी वहां छूट गई, जिसे घटना से गुस्साए विवि के छात्रों ने तोड़ डाला। छात्रों ने गंभीर रूप से घायल अमन को नजदीकी श्रीमहंत इंद्रेश अस्पताल पहुंचाया।
दूसरी तरफ, घटना की सूचना धीरे-धीरे पूरे शहर में फैल गई। भारी संख्या में विवि के छात्र व हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे व पुलिस को तत्काल हमलावरों को गिरफ्तार करने की चेतावनी दी। हिंदू संगठनों ने मुस्लिम विरोधी नारे भी लगाए और हमलावरों से जुड़े मुस्लिम क्षेत्र गांधीग्राम व कारगीग्रांट में जाकर हंगामे का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाकर रोक लिया। मामला सांप्रदायिक तनाव का होता देख एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सीओ सदर पंकज गैरोला और निरीक्षक पटेलनगर कोतवाली सूर्यभूषण नेगी को आसपास के सभी थाने-चौकियों से पुलिस बल अस्पताल व क्षेत्र में तैनात करने के आदेश दिए। हमलावरों की तलाश में पुलिस की आधा दर्जन टीमें गठित की गई हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश दे रही हैं। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें कुछ हमलावरों के चेहरे कैद बताए जा रहे हैं।