देहरादूनः पुलिस को 2 साल के रूफी की तलाश है। रूफी कॉकर स्पेनियल डॉग है। रूफी अपने मालिक जनक सिंह के देहरादून के बलवीर रोड स्थित एक घर में रहता था। जनक सिंह के मुताबिक गुरु गोविंद सिंह पर्व के मौके पर आतिशबाजी हुई और रूफी इससे डरकर घर की दीवार कूद कर भाग गया। घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इसमें देखा गया कि उसने एक बड़े कुत्ते की पीठ पर चढ़कर छलांग लगाई और बाउंड्री पार कर ली। इसके बाद से ही नहीं मिला। जनक सिंह प्रतिष्ठित दून स्कूल के छात्र रहे हैं।
मैंने उनसे पूछा कि क्या पुलिस में शिकायत की। उन्होंने कहा कि हां, पुलिस भी तलाश रही है। सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। मैंने उनसे पूछा कि सीसीटीवी कैमरे में क्या दिखा? वह बोले, लक्ष्मी रोड वाले सीसीटीवी कैमरे में दिखा कि वह फुव्वारा चौक की तरफ गया। रात लगभग दस बजे के आसपास एक एक्टिवा सवार ने उसे उठा लिया। और चला गया। उनके मुताबिक वह भला आदमी रहा होगा, क्योकि डॉगी डरा हुआ था। अब पिछले दो दिन से उसका पता नहीं चल रहा है।
उनके मुताबिक रूफी के चले जाने के बाद उनकी मां की तबीयत बहुत बिगड़ गयी है। वह रूफी के बिना नहीं रह पा रही। उनको ड्रिप चढ़ाई जा रही है। वह कहते हैं कि रूफी भी पिछले दो दिन से पल-पल मर रहा होगा, रूफी उनके बगैर नहीं रह सकता। यदि किसी को मिले तो वह जनक सिंह से संपर्क कर सकते हैं।
(साभार: गुणानंद जखमोला जी की वाल से)