समायोजन और सेवा विस्तार की मांग को लेकर कर्मचारियों का धरना 184वें दिन भी जारी
देहरादून: समायोजन और सेवा विस्तार की मांग को लेकर कोरोनाकाल मे रखे गए कर्मचारियों का धरना 184 दिनों से एकता विहार में जारी है। इस दौरान उन्होंने मांगों को लेकर भूख हड़ताल भी की। 184 दिनों से चल रहे धरने के बावजूद सरकार इस संबंध में कोई भी कार्रवाई करने को तैयारी नहीं है। गुरुवार को उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी संघ के संस्थापक मनोज ध्यानी ने कोविड कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया।
गुरुवार को उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी संघ (पंजी0) और कोविड-19 कर्मचारी संगठन ने जिलाधिकारी कार्यालय में सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट शालिनी नेगी को इस संबंध में ज्ञापन दिया। उन्होंने मांगों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष राणा, मुकेश शर्मा, अमित, शर्मिला आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने ज्ञापन की प्रतिलिपि राज्यपाल ले जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री डा. धनसिंह रावत, मुख्य सचिव डा. एसएस संधु, स्वास्थ्य सचिव डा. आरएस राजेश कुमार, स्वास्थ्य महानिदेशक डा. विनीता शाह, प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना को भेजा है।