देहरादून: पुलिस की ओर से हरिद्वार में पकड़ी गई नकली दवा फैक्ट्री के मामले में पुलिस ने दिल्ली से 20 लाख रुपये कीमत की करीब डेढ़ लाख नकली दवा बरामद की हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पता लगा कि आरोपितों ने अपनी कंपनी एसएस मेडिकोज के माध्यम से कई फर्मों को दवाई सप्लाई की थी। इनमें देश के विभिन्न राज्यों से 44 ऐसी जगहो को चिन्हित किया गया है जहां नकली दवाई सप्लाई की गई थी।
जांच में यह भी पता लगा कि सचिन शर्मा के नाम से रजिस्टर्ड एसएस मेडिकोज से सितंबर महीने में दिल्ली की तीन कंपनियां भारत मेडिकोज, श्री बालाजी मेडिकोज और आरजे फार्मा को लगभग एक करोड़ 85 लाख रुपये के नकली दवाइयां सप्लाई की गई। इस पर तत्काल एक टीम बाहरी राज्यों को भेजी गई थी।
बालाजी फार्मा के मालिक नितिन अरोडा और राज फार्म के मालिक रवि बरनवाल से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार श्री बालाजी फार्मा को लगभग 97 लाख रुपये जबकि आरजे फार्मा को लगभग 28 लाख की नकली दवाइयां सप्लाई की गई थी। एक अन्य कंपनी भारत मेडिकोज दिल्ली में छापामारी के दौरान इस कंपनी के मालिक भारत अरोडा ने सचिन शर्मा की कंपनी से मेडिकल से लगभग 60 लाख रुपये की दवाइयां खरीदी थी, जिनमें से 40 लाख रुपये की दवाइयां को भारत मेडिकोज ने लखनऊ, दिल्ली, बनारस, सिलीगुड़ी तथा बिहार के विभिन्न स्थानों पर भेज दिया। शेष 20 लाख रुपये की नकली दवाइयां को पुलिस ने उनके गोदाम से जब्त किया है।