151 एलटी शिक्षकों की अंतिम पात्रता सूची जारी, 18 से 22 जुलाई तक होगी काउंसलिंग
देहरादून : गढ़वाल मंडल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने 151 सहायक अध्यापक (एलटी) शिक्षकों की तीसरी व अंतिम पात्रता सूची जारी की है। इस सूची में शामिल शिक्षकों का स्थानांतरण तय करने के लिए 18 जुलाई से काउंसलिंग शुरू हो रही है।
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा पौड़ी गढ़वाल डा. एसबी जोशी ने अंतिम पात्रता सूची में सुगम से दुर्गम अनिवार्य स्थानांतरण के तहत 50 एलटी सामान्य शाखा के शिक्षकों की पात्रता सूची जारी की है। इस सूची में स्थान पाने वाले शिक्षकों की 18 जुलाई को काउंसलिंग होगी।
इसके अलावा गंभीर रोगग्रस्त, विकलांग, पति-पति गंभीर बीमारी जैसे मामलों के तहत 78 पात्र शिक्षकों की अंतिम पात्रता सूची भी जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में शामिल शिक्षकों को 19 जुलाई को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। इसके अलावा 23 एलटी शिक्षक जिन्हें अनुरोध के आधार पर दुर्गम से सुगम स्थानांतरित किया गया है, उन्हें भी 19 जुलाई को काउंसलिंग में शामिल होना पड़ेगा। इस अंतिम पात्रता सूची में एएससीईआरटी के कुछ शिक्षकों को शामिल नहीं किया गया है।