अब घबराने की जरूरत नहीं, अंगूठे के निशान स्कैन न होने या फिर आंखों का रेटिना स्कैन न होने पर भी मिलेगा राशन

देहरादून: अंगूठे के निशान या रेटिना स्कैन में समस्या आ रही है? घर का मुखिया बाहर नौकरी पर है? या फिर बुजुर्गों व गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों की ई-केवाईसी पूरी नहीं हो पाई है? ऐसे सभी राशन कार्डधारकों को अब किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। ई-केवाईसी अधूरी होने पर भी राशन वितरण बिना बाधा जारी रहेगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या के निर्देश पर विभाग ने शनिवार को सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को आदेश जारी किया है।
राज्य के सभी जिलों में राशन कार्डधारकों की ई-केवाईसी की प्रक्रिया चल रही है। केंद्र सरकार ने 30 नवंबर को अंतिम तिथि निर्धारित की है, लेकिन प्रदेश में अभी बड़ी संख्या में लोगों की ई-केवाईसी नहीं हो पाई है। सबसे अधिक परेशानी स्मार्ट बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन में आ रही है, जहां अंगूठा या रेटिना स्कैन फेल होने से सत्यापन अधूरा रह जाता है।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि जन संपर्क कार्यक्रमों के दौरान उन्हें बार-बार यह शिकायत मिली कि बायोमीट्रिक में समस्या आने या घर के मुखिया के बाहर होने की वजह से लोग ई-केवाईसी पूरी नहीं करा पा रहे। ऐसे में कई परिवारों को आशंका थी कि नवंबर के बाद उनका राशन रुक सकता है।
इन्हीं शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तकनीकी दिक्कतों के चलते ई-केवाईसी लंबित रहने पर किसी भी परिवार को राशन से वंचित न किया जाए। साथ ही ऐसे मामलों में ई-केवाईसी के लिए अतिरिक्त समय देने को कहा गया है।
इसके अलावा, मंत्री के निर्देश पर विभाग ने सभी जिलों में राशन विक्रेताओं के बकाया लाभांश का भुगतान तीन दिनों के भीतर किए जाने का आदेश भी जारी किया है।
मुख्य बातें
- ई-केवाईसी अधूरी रहने पर भी मिलेगा राशन
- अंगूठा/रेटिना स्कैन फेल होने वाले लोग भी शामिल
- बुजुर्ग, गंभीर मरीज और बाहर नौकरी करने वाले परिवार सुरक्षित
- ई-केवाईसी के लिए मिलेगी अतिरिक्त समय सीमा
- राशन विक्रेताओं का लंबित लाभांश 3 दिनों में जारी होगा



