नौगांव में पहली बार एक साथ तीन बच्चों ने लिया जन्म, नर्सिंग आफिसर निशा नौटियाल ने कराया सुरक्षित प्रसव
देहरादून: इसे कुदरत का करिश्मा और नर्सिंग आफिसर निशा नौटियाल की मेहनत ही कहेंगे कि नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहली बार एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है। तीनों बच्चे और मां स्वस्थ हैं। हालांकि बच्चों का वजन कम होने के कारण उन्हें देहरादून रेफर किया गया है। सामान्य तौर पर मेडिकल साइंस के हिसाब से एक हजार में किसी एक महिला के एक साथ तीन बच्चे हो सकते हैं। अब आइवीएफ के जरिये तो हो जाते हैं, लेकिन सामान्य डिलीवरी में ऐसा कम होता है।
नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नर्सिंग आफिसर निशा नौटियाल ने बताया कि रविवार रात नौ बजे सुनिधि पत्नी सुमन निवासी मौरी ब्लाक अस्पताल पहुंचे। उनके पास कोई भी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट नहीं थी, साथ ही अब तक उन्होंने किसी भी प्रकार की खून की जांच भी नहीं कराई थी। अस्पताल में गायनोक्लाजिस्ट भी नहीं थीं। महिला का तुरंत प्रसव कराया जाना भी जरूरी था। जिसके बाद उन्होंने प्रसव कराने का निर्णय लिया। निशा नौटियाल ने बताया कि महिला और तीनों बच्चे स्वस्थ है। हालांकि बच्चों का वजन कम होने के कारण उन्हें फिलहाल देहरादून रेफर किया गया है। एक साथ तीन बच्चों के जन्म लेने से हर कोई हैरान है। नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में यह पहली बार हुआ है। सामान्य तौर पर मेडिकल साइंस के हिसाब से एक हजार में किसी एक महिला के एक साथ तीन बच्चे हो सकते हैं। अब आइवीएफ के जरिये तो हो जाते हैं, लेकिन सामान्य डिलीवरी में ऐसा कम होता है।