ऋषिकेश: नरेंद्रनगर वन रेंज के अंतर्गत अडवानी-बेरनी रोड के समीप जंगल में माचिस की जलती तिल्ली से आग लग गई। इस मामले में वन विभाग ने एक आरोपित को दबोचा है। विभाग ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि, जंगल की आग पर काबू पा लिया गया है।
वन क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर विवेक जोशी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोमवार सुबह अडवाणी-बेरनी रोड पर जंगल में आग प्रारंभिक चरण में हैं। साथ ही एक व्यक्ति के घटनास्थल से भागने की जानकारी भी मिली है। इसके बाद समीप के क्रू स्टेशन के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। इसके बाद वन विभाग के कर्मियों ने आरोपित व्यक्ति की खोजबीन की। जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया। आरोपित की पहचान जीवन लाल निवासी ग्राम कोठी जिला रामबन (जम्मू-कश्मीर) के रूप में हुई।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने बीड़ी जलाकर माचिस की जलती तिल्ली को नीचे फेंक दिया, जिससे पत्तों में आग लग गई। जब तक उसका ध्यान इस ओर जाता, तब तक आग ज्यादा फैल गई। आरोपति ने बताया कि उसने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल न होने पर वह वहां से भाग गया था।