पूर्व मिस इंडिया अनुकृति गुसाईं के जीवन में आई सबसे बड़ी खुशी, बनीं जुड़वा बच्चों की मां, ढेरों शुभकामनाएं
पूर्व मिस इंडिया और भाजपा नेता अनुकृति गुसाईं रावत और डीआईएमएस के मैनेजिंग डायरेक्टर तुषित रावत के जीवन में खुशियों ने नया रूप ले लिया है। अनुकृति गुसाईं जुड़वा बच्चों की मां बन गई हैं। इस सुखद खबर के सामने आते ही उनके प्रशंसकों, शुभचिंतकों और सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है।

देहरादून: पूर्व मिस इंडिया और भाजपा नेता अनुकृति गुसाईं रावत और डीआईएमएस के मैनेजिंग डायरेक्टर तुषित रावत को नये साल में दोहरी खुशी मिली है। रविवार को अनुकृति गुसाईं ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। इस सुखद खबर के सामने आते ही उनके प्रशंसकों, शुभचिंतकों और सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। मां बनने की इस खास उपलब्धि ने अनुकृति के जीवन में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरक सिंह रावत भी दादा बनने पर काफी खुश नजर आए। इसके अलावा दादी दीप्ति रावत, नानी नर्मदा गुसाईं ओर नाना उत्तम गुसाईं ने भी दोहरी खुशी पर प्रसन्नता जताई है।
अनुकृति गुसाईं ने अपनी पहचान केवल सौंदर्य प्रतियोगिताओं तक सीमित नहीं रखी, बल्कि उन्होंने अपनी मेहनत, आत्मविश्वास और प्रतिभा के दम पर फैशन, मॉडलिंग और राजनीति की दुनिया में अलग मुकाम बनाया। वर्ष 2017 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुकीं अनुकृति गुसाईं राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा रही हैं। उनकी सफलता की कहानी आज भी कई युवतियों को अपने सपनों के पीछे चलने की हिम्मत देती है।
जुड़वा बच्चों के जन्म की खबर साझा करते हुए अनुकृति गुसाईं ने इसे अपने जीवन का सबसे खूबसूरत और भावुक पल बताया। उन्होंने कहा कि मां बनना एक अनोखा अनुभव है, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। इस नए सफर में पति, परिवार और करीबी लोगों का सहयोग उनके लिए सबसे बड़ी ताकत बना है।
सोशल मीडिया पर अनुकृति गुसाईं के प्रशंसकों ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कई जानी-मानी हस्तियों और उत्तराखंड से जुड़े लोगों ने भी उन्हें इस नई भूमिका के लिए बधाई संदेश भेजे।
पूर्व मिस इंडिया से अब मां बनने तक का अनुकृति गुसाईं का यह सफर न केवल व्यक्तिगत खुशी का प्रतीक है, बल्कि यह दर्शाता है कि जीवन में सफलता के साथ-साथ पारिवारिक सुख भी उतना ही महत्वपूर्ण होता है। जुड़वा बच्चों के आगमन से अनुकृति गुसाईं का घर खुशियों से गुलजार हो उठा है।



