भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष से करोड़ों की ठगी, मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव सहित सात पर मुकदमा दर्ज
देहरादून: टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। जिसमें आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पंजाब के पटियाला निवासी एक फर्म मालिक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पूर्व निजी सचिव पीसी उपाध्याय समेत सात के खिलाफ उत्तराखंड में टेंडर दिलाने के नाम पर तीन करोड़ 46 लाख रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि मुख्यमंत्री के निजी सचिव पीसी उपाध्याय ने अपने सेवाकाल के दौरान पिछले वर्ष उनकी फर्मों को उत्तराखंड में दवाइयां, स्कूलों में जूते, यूनिफार्म व स्टेशनरी आदि समान सप्लाई का टेंडर दिलाने का झांसा देकर ठगी की।
पीड़ित एसके देव पटियाला में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हैं और दवा का कारोबार करते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने एसएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए। एसएसपी के आदेश पर एसके देव की तहरीर पर देहरादून शहर कोतवाली में मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव पीसी उपाध्याय व उनके सहयोगी सौरभ शर्मा, नंदनी वत्स, महेश मारहिया, अमित लांबा और शाहरुख खान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित पीसी उपाध्याय दो माह पूर्व जून में सेवानिवृत्त हुए हैं।