गदरपुर में तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज
गदरपुर: पुलिस ने गदरपुर के आर्यनगर में चल रही असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका पुत्र और रिश्ते का भाई फरार हो गए।
इस दौरान पुलिस ने चार तमंचे 315 बोर, चार तमंचे 12 बोर, एक देशी रिवाल्वर, दो देशी बंदूक 12 बोर, आठ जिंदा कारतूस 315 बोर, चार 12 बोर के जिंदा कारतूस के साथ ही तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया, जबकि फरार चल रहे आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
एसएसपी डा.मंजूनाथ टीसी ने बताया कि शुक्रवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि आर्यनगर में जंगल किनारे पाखड़ के पेड़ों के नीचे असलहा बनाया जा रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष गदरपुर भुवन चंद्र जोशी, उप निरीक्षक ओम प्रकाश, भूपेंद्र सिंह रंसवाल, राकेश कठायत की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस को देख अवैध असलहे बना रहे लोग भागने लगे। इस पर पुलिस कर्मियों ने उनका पीछा कर एक को दबोच लिया।
पूछताछ में उसने अपना नाम गुलाब का मझरा केलाखेड़ा निवासी मेहर सिंह पुत्र जीवन सिंह बताया। मौके से पुलिस को चार तमंचे 315 बोर, चार तमंचे 12 बोर, एक देशी रिवाल्वर, दो देशी बंदूक 12 बोर, आठ जिंदा कारतूस 315 बोर, चार 12 बोर के जिंदा कारतूस बरामद किए। इसके अलावा असलहा बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले उपकरण लोहे का नाल, लोहे का गुटका, लोहा आरी, लाेहे का प्लास, पेचकस, लोहे की छैनी, लोहे का हथौड़ा, लोहे की सुमी, गोल रेती, चौड़ी रेती, चाकू, ब्रुश, लोहे की फुकनी, लोहे की पत्ती, तीन छापे लोहे के, एक लकड़ी की चाप, तीन ट्रिगर, तीन रिपिट, तीन ड्रील राड, रिच, ड्रील मशीन बरामद हुई।
एसएसपी डा.मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए मेहर सिंह ने बताया कि वह अपने पुत्र महेंद्र सिंह और रिश्ते के भाई दर्शन सिंह पुत्र इंद्र सिंह के साथ मिलकर तमंचे बनाता है। दर्शन सिंह उसका इस धंधे में पार्टनर है। जबकि उसका पुत्र महेंद्र सिंह तैयार असलहों को बेचने का काम करता है। वे लोग असलहा बनाकर रामपुर, रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, बाजपुर, कालाढ़ुंगी आदि जगह पर पांच-पांच हजार रुपये प्रति तमंचा बेचते है।
बाद में पुलिस ने तीनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया, साथ ही गिरफ्तार मेहर सिंह को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। फरार चल रहे दर्शन सिंह और महेंद्र सिंह की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।
तीनों पर दर्ज हैं 27 मुकदमे
रुद्रपुर: एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि गिरफ्तार मेहर सिंह और फरार चल रहे दर्शन सिंह और महेंद्र सिंह का पुलिस ने आपराधिक इतिहास खंगाला। इस दौरान पता चला कि तीनों पर जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में 27 केस दर्ज है। गिरफ्तार मेहर सिंह पर 13 केस दर्ज है। जिसमें गदरपुर में तीन और केलाखेड़ा में 10 केस दर्ज है। इसके अलावा दर्शन सिंह पर 12 केस दर्ज है। इसमें गदरपुर में दो और केलाखेड़ा में 10 केस शामिल है। महेंद्र सिंह पर गदरपुर में आर्म्स एक्ट के दो केस दर्ज है।
पुलिस टीम को 2500 का इनाम
रुद्रपुर: अवैध असलहों के फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी डा.मंजूनाथ टीसी ने 2500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भुवन चंद्र जोशी, एसआइ ओमप्रकाश, भूपेंद्र सिंह रंसवाल, राकेश कठायत, कांस्टेबल जीवन फुलेरा, गोरखनाथ, इरशाद उल्ला, कैलाश मनराल, बलवंत सिंह, दर्शन सिंह, कुंदन सिंह शामिल है।