त्रिवेंद्र के बयान पर बोले हरक सिंह रावत, सूर्यधार समेत अपने कार्यकाल की करा लें जांच… मैं बोलूंगा तो होगी मुश्किल
देहरादून: हरक सिंह रावत के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी के बाद प्रदेश में सियासत भी गर्मा गई है। विजिलेंस जांच की बात जैसे ही सुर्खियों में आई पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी मौके पर चौका मार कर हरक सिंह रावत को आड़े हाथों ले लिया। उन्होंने कहा की हरक सिंह रावत ने क्या-क्या भ्रष्टाचार किया है? इसका पता विजिलेंस लगाएगी। उन्होंने का कि मामले की गंभीरता से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
त्रिवेंद्र रावत के बयान के बाद हरक सिंह रावत ने भी त्रिवेंद्र सिंह रावत पर कड़ा पलट वार किया है। हरक सिंह रावत का कहना है की त्रिवेंद्र सिंह रावत को पहले अपने बारे में सोचना चाहिए। हरक ने कहा कि अगर मुझे त्रिवेंद्र पर आरोप लगाने हों तो सूर्यधार झील से लेकर उनके चहेतों के बैंक खातों में किसका पैसा है? कहां से आया? से लेकर तमाम मसाले सामने आ खड़े होंगे। लेकिन, यह सब केवल ओछी राजनीति होगी। उन्होंने यह भी कहा की त्रिवेंद्र के पास सम्पति कहां से आई। ना नौकरी ना बिजनस ? वो यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा की उनकी पत्नी प्राथमिक विद्यलय की शिक्षिका हैं, देहरादून में इतना सबकुछ?