उत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

Haridwar: पूर्व विधायक ने की अभद्रता, फूट-फूटकर रोयी महिला अधिकार, वीआइपी कार्यक्रम के दौरान हुई घटना

हरिद्वार : वीआइपी ड्यूटी कर रही राजस्व विभाग की एक महिला अधिकारी के साथ एक पूर्व विधायक ने अभद्रता कर डाली। पूर्व विधायक का कहना था कि महिला अधिकारी उनकी अनदेखी कर रही हैं। यह बात पूर्व विधायक को इतनी नागवार गुजरी कि कार्यक्रम स्थल पर सबके सामने ही महिला अधिकारी पर अपनी झल्लाहट उतार दी। पूर्व विधायक का यह रवैया देखकर आस पास मौजूद लोग भी दंग रह गए और महिला अधिकारी फूट-फूटकर रोने लगी। यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों में भी नाराजगी है। बताया जा रहा है कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी और मुख्य सचिव से मुलाकात करने की तैयारी में है।
शनिवार को हरिद्वार में कई जगहों पर वीआईपी कार्यक्रम थे। कनखल क्षेत्र में एक कार्यक्रम स्थल पर एक महिला अधिकारी की ड्यूटी भी लगी थी।

महिला प्रशासनिक अधिकारी जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, पहले से मौजूद एक पूर्व विधायक ने अभद्र लहजे में बरसना शुरू कर दिया। पूर्व विधायक ने पहले तो महिला अधिकारी को अपने पास बुला लिया। फिर बोले कि मुझे इग्नोर कर रहे हैं, नौकरी को कुछ साल हुए हैं, दिक्कत बढ़ सकती है। महिला अधिकारी कुछ समझ ही नहीं पाई कि क्या प्रतिक्रिया दें, मगर पूर्व विधायक झल्लाते हुए भड़ास निकालते रहे। पूर्व विधायक ने अपने राजनैतिक अनुभव का हवाले देते हुए महिला अधिकारी के गैर प्रदेश पर टिप्पणी की और चेतावनी तक दे डाली।

ये माजरा देखकर हर कोई दंग रह गया और महिला अधिकारी असहज हो गई। सार्वजनिक रूप से अभद्रता होने पर महिला अधिकारी कोई जवाब तो नहीं दे पाईं, या फिर ये कहें कि पूर्व जनप्रतिनिधि और सत्ताधारी पार्टी के नेता होने के चलते लिहाज कर गई, मगर खुद को अपमानित महसूस कर वह फफक कर रो पड़ी।

सुबकते हुए महिला अधिकारी कार्यक्रम स्थल से बाहर अपनी कार में जाकर बैठ गई। यह मामला जिला प्रशासन में चर्चा का विषय बना हुआ है। महिला अधिकारी के पति चूंकि, पुलिस के अधिकारी हैं, इसलिए राजस्व विभाग के साथ-साथ पुलिस में भी इसको लेकर नाराजगी बनी हुई है। ऐसी चर्चाएं जोरों पर है कि विधायक की नाराजगी संपत्ति से जुड़े विवाद को लेकर है।

तहसील के सूत्र बताते हैं कि पूर्व विधायक कई दिन से महिला अधिकारी पर दबाव बना रहे थे। जबकि महिला अधिकारी नियम विरूद्ध कार्य करने को लेकर तैयार नहीं थी। प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर कर्मचारी तक पूर्व विधायक के रवैये से नाखुश हैं। जल्द ही यह प्रकरण मुख्यमंत्री दरबार तक ले जाने की तैयारी है।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button