हल्द्वानी : शहर में रहने वाले एक युवक ने किन्नर से शादी कर ली। इसके बाद घर से चले गया। पिता और भाई उसे रोकने के लिए पहुंचे तो चौराहे पर मारपीट हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची, तब जाकर मामला शांत हुआ।
घटना शनिवार रात सिंधी चौराहे की है। यहां पर पिता-पुत्र लड़ रहे थे। लोगों ने पूछा तो युवक ने बताया कि उसने किन्नर से शादी की है। अब वह उसी के साथ जिंदगी गुजारना चाहता है, मगर पिता नहीं चाहते कि वह किन्नर के संग रहे। पिता उसे घर ले जा रहे हैं। वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता है।
एक घंटे तक हंगामा होने पर लोगों की भीड़ जुट गई तो पुलिस पहुंची। इसके बाद युवक किन्नर के साथ चला गया, जबकि पिता व भाई घर लौट आए। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि किसी ओर से तहरीर नहीं मिली है।