अदाणी समूह से निवेश की सबसे अधिक उम्मीद, ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश की जताई है इच्छा
देहरादून: उत्तराखंड में निवेशक सम्मेलन के बाद सरकार अब इनमें हुए करार को धरातल पर उतारने की दिशा में तेजी से कदम आगे बढ़ा रही है। इस कड़ी में प्रदेश सरकार ने 28 ऐसे करार चिह्नित किए हैं जिनके धरातल पर उतारने की सबसे अधिक संभावना है। इनमें पहले नंबर पर अदाणी समूह से हुए करार शामिल हैं।
अदाणी समूह ने निवेशक सम्मेलन में 3700 करोड़ की राशि के करार किए हैं। यह समूह मुख्य रूप से ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश करने का इच्छुक है। प्रदेश सरकार इन सभी करार को धरातल पर उतारने के लिए तेजी से कदम आगे बढ़ा रही है।
प्रदेश में बीते दिसंबर को वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस सम्मेलन के लिए 2.50 लाख करोड़ के करार करने का लक्ष्य रखा गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं इस निवेशक सम्मेलन में निवेशकों को आमंत्रित करने की कमान संभाली थी।
इसका फायदा यह हुआ कि सम्मेलन से पहले ही प्रदेश सरकार 2.50 लाख करोड़ के निवेश करार करने में सफल रही थी। निवेशक सम्मेलन के दौरान कुल मिलाकर 3.50 लाख करोड़ के 1779 निवेश करार किए गए। इनमें से 44 हजार करोड़ के करार धरातल पर भी उतर चुके हैं। यानी इनमें निवेश तय माना जा रहा है। प्रदेश सरकार ने इसके बाद सम्मेलन में हुए करार को प्राथमिकता श्रेणी के आधार पर आंका। इसके तहत इन्हें उच्च प्राथमिकता श्रेणी, सामान्य श्रेणी और निम्न श्रेणी में विभाजित किया।
उच्च प्राथमिकता श्रेणी में 28 करार रखे गए हैं। जिनको मार्च तक मूर्त रूप देने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं इनकी समीक्षा कर रहे हैं। इस कड़ी में वह ऊर्जा, पर्यटन, उद्योग, परिवहन व आयुष के क्षेत्र में हुए करार की समीक्षा कर चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन करार को धरातल पर उतारने के लिए पूरे प्रयास किए जाएं। निवेशकों को जहां भी परेशानी या समस्या आ रही है उसका समाधान किया जाए।
ये हैं 500 करोड़ रुपये तक निवेश की संभावना वाले करार
- अदाणी समूह – 3700 करोड़
- लाग-9 मैटेरियल्स साइंटिफिक प्रा.लि – 2000 करोड़
- अवंति बूफा प्रा.लि – 1200 करोड़
- गोल्ड प्लस ग्लास – 1200 करोड़
- सेंचुरी पल्प एवं पेपर – 1000 करोड़
- मेट्रो डेकोरेटिव प्रा. लि – 915 करोड़
- अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मा – 500 करोड़
- क्रोमा पावर प्राइवेट लिमिटेड – 500 करोड़
- फोरेस पालिमर्स – 500 करोड
- एच क्यू आपरेशन एंड मेंटेनेंस प्रा लि – 500 करोड़
- इनोवस एंड काई ग्रुप आफ कंपनीज – 500 करोड़
- शीतल ग्रुप्स आफ कंपनीज – 500 करोड़
- वरमोरा टाइल्स – 500 करोड़