उत्तरकाशी: मोरी ब्लाक के नानाई गांव में शार्ट सर्किट होने के कारण एक मकान में आग लग गई। आग लगने के कारण मकान पूरी तरह से जलकर खाक हुए। मकान में रह रहे दो किरायेदारों जरूरी दस्तावेज, सामान, खाद्यान्न, कपड़े, नगदी और ज्वेलरी आदि जलकर खाक हुई।
सोमवार की देर रात्रि को मोरी के नानाई गांव में गजेंद्र सिंह पुत्र निंबर सिंह के मकान में शार्ट सर्किट होने से आग भड़की। आधी रात को भड़की आग का पता ग्रामीणों को तब चला जब आग विकराल हो चुकी थी।
इस मकान में संजना पुत्री चैन सिंह निवासी ग्राम मसरी तथा कंचन पुत्री चतुर देव निवासी ग्राम भीतरी जबकि दूसरे कमरे पर अंकुश पुत्र पंचवटी निवासी ग्राम दोणी किराये पर रहता था। दोनों कमरों के किरायेदार इन दिनों अपने गांव में थे। ग्रामीणों के अनुसार जिस मकान में आग लगी आग है वह मकान बहुत पुराना था और इमारती लकड़ी से बना हुआ था। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट ही माना जा रहा है।
रात के समय जब आग की घटना का पता पूरे गांव को चली तो ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। जिससे आग गांव के अन्य घरों में फैलने से बच गई। वहीं सोमवार की रात को तहसील पुरोला के अंतर्गत ग्राम छाड़ा में अतर सिंह के कीचन में गैस सिलेंडर लीक होने के कारण आग लगी। जिससे किचन में रखा सामान जल कर नष्ट हुआ हैं। ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया।