उत्तराखंड में कोहरे से मैदान और बर्फीली हवा से पहाड़ में बढ़ी ठंड, कोहरे का यलो अलर्ट किया जारी
देहरादून: पहाड़ से लेकर मैदान तक समूचा उत्तराखंड शीत की चपेट में है। मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और पर्वतीय क्षेत्र में हिमालय की तरफ से आ रही बर्फीली हवा ठंड बढ़ा रही है। चंपावत व अल्मोड़ा जिले में तापमान एक बार फिर शून्य से नीचे पहुंच गया है।
लोहाघाट का न्यूनतम तापमान माइनस 0.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। अल्मोड़ा में पारा माइनस 2.1 डिग्री रहा। मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा मुसीबत बन गया है। देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार समेत आसपास के क्षेत्रों में घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित है।
हवाई सेवाओं से लेकर रेल सेवाओं पर भी कोहरे का प्रभाव है। देहरादून आने वाली ज्यादातर ट्रेन निर्धारित समय से दो से तीन घंटे तक विलंब से पहुंच रही हैं। इंडिगो की अहमदाबाद, दिल्ली, लखनऊ व जयपुर से देहरादून आने वाली उड़ाने एक से तीन घंटे के विलंब से पहुंच रही हैं। पंतनगर से आने-जाने वाली दिल्ली की दो व जयपुर की एक फ्लाइट रद रही।
हावड़ा से आने वाली बाघ एक्सप्रेस ट्रेन कोहरे के कारण दो घंटे विलंब से काठगोदाम पहुंची। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तराखंड में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है।
हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी, नैनीताल, देहरादून के मैदानी क्षेत्रों में अगले चार दिन घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। आगामी 16 जनवरी को प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के आसार हैं। जिससे हल्की वर्षा-बर्फबारी संभव है।