चम्पावत

जिये पहाड़ सिटिजन समिति ने थपलियाल खेड़ा गांव में शुरू की 15वीं लाइब्रेरी

टनकपुर: शिक्षा के लिए युवाओं को किताबों की कमी महसूस न हो इसके लिए जिये पहाड़ सिटिजन समिति की ओर से थपलियाल खेड़ा गांव में 15वीं पहाड़ सिटिजन लाइब्रेरी की शुरुआत की गई। लाइब्रेरी का शुभारंभ एसएसबी के इंस्पेक्टर सुशील कुमार और सब इंस्पेक्टर विकास कुमार ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्त्ता अनिल चौधरी पिंकी और संचालन मो. उजैर अहमद अंसारी ने किया।

इस लाइब्रेरी की शुरुआत पूर्णागिरि तहसील में उप जिलाधिकारी रहे हिमांशु कफल्टिया ने अपने पुत्र प्रज्ञान कफल्टिया के जन्मदिन के अवसर पर की है। इसका समस्त खर्च उन्होंने ही दिया है।

टनकपुर क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने और बच्चों को नशे से दूर रखने के उद्देश्य से तत्कालीन उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने चंपावत जिले में इन पुस्तकालयों की शुरुआत की है। वर्तमान में सामाजिक कार्यकर्ता अनिल चौधरी पिंकी इन पुस्तकालयों का संचालन कर रहे हैं।

इस मौके पर सहायक अध्यापक गोविंद सिंह महर, प्रधान प्रतिनिधि हरीश प्रसाद, सूरज बोहरा, सुभाष चंद, चंदन सिंह मेवाड़ी, संजू चौड़ाकोटी, आसिफ खान, निहाल सिंह, जोगेंदर सिंह, अमित जोशी, नंदन सिंह, नरेश कुमार, कमल सिंह, अनिल सिंह, मोहन सिंह, किशन सिंह, सुनील सिंह, अनिकेत सिंह, संजय सिंह, शेर सिंह, प्रकाश सिंह, विक्रम सिंह, रोहित सिंह, सूरज सिंह, पंकज सिंह आदि मौजूद रहे।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button