हल्द्वानी : विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम का 15 जून को स्थापना दिवस है। बाबा नीब करौरी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। अनुमान है कि इस बार एक दिन पहले ही लोग जुटने शुरू हो जाएंगे। ऐसे में नैनीताल पुलिस ने 14 और 15 जून के लिए नया यातायात प्लान तय कर दिया है। यह प्लान 14 जून को दोपहर दो बजे बाद से लागू कर दिया जाएगा। इसके तहत भवाली पेट्रोल पंप से कैंची में पनीराम ढाबे तक का क्षेत्र जीरो जोन रहेगा।
हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने के लिए वाहनों को खुटानी व धानाचूली बैंड से आगे बढ़ना होगा। इसके अलावा अल्मोड़ा की तरफ से आ रही गाड़ियां क्वारब पुल से शीतला-रामगढ़ को डायवर्ट होंगी। भवाली और उससे पहले अलग-अलग पार्किंग से शटल सेवा चलाई जाएंगी।
वाहनों का डायवर्जन
- अल्मोड़ा से हल्द्वानी आने वाली सभी गाड़ियां क्वारब से शीतला, ओड़ाखान, कसियालेख, भटेलिया, गगुवाचौरा, धानाचूली, खुटानी से भीमताल होकर आएंगी।
- हल्द्वानी से अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ जाने के लिए खुटानी बैंड से धानाचूली बैंड होकर आगे का सफर तय करना होगा।
- बेतालघाट, रानीखेत, खैरना से हल्द्वानी आने के लिए क्वारब से शीतला, ओड़ाखान, कसियालेख, भटेलिया, गगुवाचौरा, धानाचूली, खुटानी से भीमताल होकर आना पड़ेगा।
- भवाली से काशीपुर, बाजपुर व प्रदेश के बाहर जाने वाली गाड़ियां ट्रैफिक बैंड नंबर एक से रूसी टू व रूसी वन होकर कालाढूंगी जाएंगी।
- रामनगर व कालाढूंगी से कैंची धाम आने वाले लोगों को रूसी वन व रूसी टू बैंड नंबर एक होते हुए मस्जिद तिराहे से भवाली जाना होगा।
नैनीताल शहर का यातायात प्लान
- भवाली से नैनीताल का ट्रैफिक बैंड नंबर एक से रूसी टू होते हुए नैनीताल आएगा।
- नैनीताल से बाजपुर व प्रदेश से बाहर जाने के लिए रूसी वन से वाया कालाढूंगी जाना होगा।
- कालाढूंगी से नैनीताल आने वाले वाहन रूसी वन से रूसी टू होकर नैनीताल आएंगे।
- रूसी वन पार्किंग स्थल से नारायण नगर पार्किंग के बीच समन्वय बनाकर ट्रैफिक को नारायण नगर पार्किंग से आगे नहीं जाने दिया जाएगा। इससे आगे शटल सेवा से ही नैनीताल में प्रवेश होगा।
पार्किंग की स्थिति
- नैनीताल से आने वाले वाहन मस्जिद तिराहे से नैनी बैंड बाईपास पर सड़क के एक तरफ पार्क होंगे।
- सेनिटोरियम से रातीघाट रोड पर एक तरफ और मस्जिद तिराहे से नैनीताल रोड पर मार्ग के एक साइड वाहन खड़े होंगे।
- भीमताल से आने वाली गाड़ियां रामलीला ग्राउंड भवाली, थाने के पास मत्स्य विभाग पार्किंग, भीमताल विकास भवन मैदान, ग्राफिक ऐरा मैदान व नैनी बैंड से मस्जिद तिराहा मार्ग पर एक तरफ खड़े होंगे।
- दोपहिया वाहनों को भारत माता पार्किंग भवाली, ग्राउंड फ्लोर परिवहन पार्किंग, सेनेटोरियम भवाली, पेट्रोल पंप पार्किंग व आंचल मिल्क डेरी पार्किंग भवाली में पार्क किया जाएगा
शटल सेवा
- भीमताल के सभी पार्किंग स्थलों से कैंची धाम के लिए शटल सेवा।
- मस्जिद तिराहे से कैंची धाम के लिए भी गाड़ियां लगाई जाएंगी।
- खैरना से कैंची धाम तक के लिए शटल सेवा की व्यवस्था होगी।
एसपी ने ली बैठक
ट्रैफिक प्लान लागू करने को लेकर बुधवार को नैनीताल में एसपी हरबंश सिंह ने अधीनस्थों की बैठक भी ली। उन्होंने प्लान के मुताबिक सख्ती से यातायात प्लान संचालित करने के निर्देश दिए। बताया कि मेले को लेकर यातायात प्लान के साथ ही पार्किंग स्थल स्थापित किए गए है। 14 जून की दोपहर दो बजे से प्लान लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने यातायात को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए लोगों से प्लान का अनुपालन करने की अपील की है।