उत्तराखंडराजनीति

खरगे ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा धर्म के नाम पर वोट लेना देश के साथ गद्दारी

देहरादून: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज (28 जनवरी) उत्तराखंड के दौरे पर हैं. वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए देवभूमि पहुंच चुके हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे के देहरादून पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. मल्लिकार्जुन खड़गे देहरादून के बन्नू स्कूल ग्राउंड में आयोजित ‘विराट कार्यकर्ता सम्मेलन’ में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर वोट लेना देश के साथ गद्दारी है।

‘मोदी खुद को समझते हैं विष्णु का अवतार

उत्तराखंड में कांग्रेस की बड़ी रैली को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार को जमकर घेरा. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा मोदी खुद को विष्णु का अवतार समझते हैं. वे विष्णु के 10 अवतारों के बाद अब 11 वां अवतार बनने निकले हैं. मोदी जी में क्रेडिट लेने की होड़ है. वे हर काम का क्रेडिट लेते हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा मोदी के सपने में नेहरू, इंदिरा, सोनिया गांधी आते हैं. राहुल गांधी तो पीएम मोदी को सोने नहीं देते हैं।

कांग्रेस ने देश के लिए दिया बलिदान

उन्होंने कहा पीएम मोदी कांग्रेस की न्याय यात्रा से घबरा गये हैं. असम में उनकी यात्रा में गड़बड़ करने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कन्याकुमारी से कश्मीर तक न्याय जोड़ों यात्रा में ऐसा कहीं नहीं हुआ जैसा असम में हुआ. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कार्यकर्ता कांग्रेस की ताकत है. उन्होंने कहा कांग्रेस ने देश की आजादी और एकता के लिए बलिदान दिया. आगे भी कांग्रेस डटकर ऐसे लोगों का सामना करेगी।

बूथ स्तर तक के सभी कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल

बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यक्रम के लिए भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता देहरादून स्थित बन्नू स्कूल ग्राउंड में पहुंचे. कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए बूथ स्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया।

 

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button