उत्तराखंडस्पोर्ट्स

अल्मोड़ा से बजेगा चार अक्टूबर से खेल महाकुंभ का बिगुल, ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन शुरू

देहरादून : प्रदेश में ग्राम पंचायत से शुरू होकर ब्लाक, जनपद और राज्य स्तर में होने वाले खेल महाकुंभ के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन आनलाइन होने के साथ-साथ संबंधित खेल मैदान व नजदीकी सरकारी कार्यालय में आफलाइन भी होंगे। चार अक्टूबर को अल्मोड़ा जिले से खेल महाकुंभ का शुभारंभ होगा और 31 जनवरी 2025 को यह संपन्न होंगे।

प्रदेश में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को चिह्नित कर उन्हें स्पोर्ट्स कालेज एवं खेल विद्यालयों में दाखिला दिलाकर उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिलाने के लिए और अर्द्धसैनिक बल व पुलिस भर्ती की राहें खोलने के लिए खेल महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल, खेल विभाग और शिक्षा विभाग के समन्वय से खेल महाकुंभ होंगे।

प्रतियोगिता में अंडर-14 से लेकर अंडर-23 वर्ग तक के बालक-बालिका प्रतिभाग कर सकते हैं। आखिर में दिव्यांगजन (14-23) बालक-बालिकाओं की प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। खेल महाकुंभ की सबसे पहली प्रतिस्पर्धा ग्राम पंचायत स्तर पर होगी और इसमें अव्वल प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ब्लाक स्तर में खेलेंगे। ब्लाक में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जनपद में मुकाबला करेंगे। जनपद में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राज्य की प्रतिभागियों में प्रतिभाग करेंगे।

इस दौरान ग्राम पंचायत, ब्लाक, जनपद और राज्य में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचेगी। वहीं, पूरी चैंपियनशिप की व्यक्तिगत स्पर्धा में पांच खिलाड़ियों को स्वर्ण, तीन को रजत और दो को कांस्य पदक पुरस्कार मिलेगा। टीम स्पर्धा में पांच टीमों को स्वर्ण, तीन को रजत और दो को कांस्य पदक दिए जाएंगे।

इन खेलों का होगा आयोजन

खेल महाकुंभ में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वालीबाल, फुटबाल, बैडमिंटन, जूडो, बाक्सिंग, टेबिल-टेनिस, ताइक्वांडो, कराटे, बास्केटबाल, योगासन, हैंडबाल, मलखंब, हाकी और मुर्गा झपट जैसे खेलों के आयोजन होंगे। वहीं दिव्यांग खिलाड़ी मूक बाधिर, लोअर लिंब, स्पाईनल ओवर लिंब और व्हील चेयर जैसे खेल खेलेंगे।

खेल महाकुंभ के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। अल्मोड़ा जिले से खेलमहाकुंभ का शुभारंभ होगा। खिलाड़ियों की पंजीकरण प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी।
अजय अग्रवाल, प्रभारी अपर निदेशक, खेल विभाग, देहरादून

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button