रुड़की : एक प्लेट चावल के 20 रुपये मांगने पर एक युवक ने राजमा-चावल की ठेली लगाने वाले व्यक्ति के आठ साल के बच्चे की गर्दन पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। एम्स ऋषिकेश में बच्चे का उपचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव रामपुर निवासी शाहनवाज ने रविवार को पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह रुड़की में रामपुर चुंगी पर ठेली लगाकर राजमा-चावल बेचने का काम करता है। 25 फरवरी को सचिन उर्फ अनस निवासी रामपुर उसकी ठेली पर आया और एक चावल की प्लेट ली थी। लेकिन, उसने इसके रुपये नहीं दिए थे। इसे लेकर उसकी सचिन उर्फ अनस से बोलचाल हो गई थी। आरोपित ने उसको परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।
शाहनवाज ने बताया कि 25 फरवरी की शाम को उनके आठ साल के बेटे अब्दुल रहमान को बहलाफुसलाकर सचिन उर्फ अनस पास में ही पुलिया पर ले गया। यहां पर उसके बेटे की गर्दन पर चाकू से वार किया। उन्होंने घायल बेटे को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां से उसकी गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया। वर्तमान में उसका एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है। कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।