Action: आदेशों के अवेहलना की तो कोतवाली प्रभारियों को दिया अनोखा दंड, जानिए क्या है मामला
देहरादून: आदेश की अवहेलना करना देहरादून के दो कोतवाली प्रभारियों को महंगा पड़ गया। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने दोनों को अनोखा दंड देते हुए छह घंटे के लिए पुलिस कार्यालय अटैच कर दिया। मामला देहरादून शहर कोतवाली और रायवाला कोतवाली से जुड़ा है।
चार्ज संभालने के बाद एसएसपी अजय सिंह की इस पहली और अनोखी कार्रवाई से जिला पुलिस में हड़कंप मच गया।एसएसपी अजय सिंह ने जनपद के विभिन्न थानो में पंजीकृत धोखाधड़ी, कूटरचना व आर्थिक अपराधों से जुड़े मुकदमों की समीक्षा की। जिसमें पता चला कि कुछ मुकदमें काफी समय से लम्बित हैं।
इसके पीछे वजह ढूंढने पर यह तथ्य सामने आया कि इन मुकदमों को बिना किसी प्रारम्भिक जांच के पंजीकृत किया गया है। जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से सभी थाना प्रभारियों को साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि धोखाधड़ी, कूटरचना व आर्थिक अपराधों से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों पर प्रारम्भिक जांच करते हुए रिपोर्ट को उच्चधिकारियों के संज्ञान में लाएं, इसके बाद ही मुकदमें पंजीकृत किए जाएं।
स्पष्ट आदेश होने के बावजूद शहर कोतवाली प्रभारी राकेश गोसाई व रायवाला कोतवाली प्रभारी होशियार पखोली ने उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाए बगैर अपनी-अपनी कोतवाली में धोखाधड़ी के मुकदमें दर्ज कर लिए।
एसएसपी अजय सिंह ने इस लापरवाही का कड़ा संज्ञान लिया और कार्यशैली में सुधार लाने की मंशा से उन्हें अनोखी सजा सुनाई।