उत्तराखंडहरिद्वार

Vedio: आइआइटी रुड़की की मेस में खाने में निकले जिंदा चूहे, सब्जी, चावल और कढ़ाई में कूदते दिखे चूहे

रुड़की: देश के टाप-10 आइआइटी में शुमार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की के राधा-कृष्ण भवन की मेस में सब्जी की कढ़ाही व प्रेशर कुकर में रखे गए चावल में जिंदा चूहे मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी मिलते ही चार सौ से अधिक छात्र मेस में पहुंच गए और हंगामा करने लगे।

 

इस दौरान उनकी मेस कर्मचारियों से काफी नोकझोंक भी हुई। सभी छात्रों ने मेस में दोपहर के खाने को हाथ तक नहीं लगाया। मेस की रसोई में खाने में जिंदा चूहों के फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहे हैं। वहीं, इतने हंगामे के बावजूद संस्थान की ओर से कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

रुड़की आइआइटी में सभी भवन की अपनी-अपनी मेस हैं। गुरुवार को आइआइटी के राधा-कृष्ण भवन की मेस में दोपहर का भोजन शुरू हो चुका था। कुछ छात्र खाना खा रहे थे, जबकि अधिकांश खाना खाने के लिए धीरे-धीरे पहुंच रहे थे। इसी बीच कुछ छात्र मेस की किचन की ओर चले गए। यहां का नजारा देखकर वह दंग रह गए। जिस कढ़ाही में सब्जी बनी थी, उसके अंदर दो जिंदा चूहे मौजूद थे, जो कि कढ़ाही से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। इसके बाद छात्रों ने इसकी वीडियो बना ली और हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही, वहां खाना खा रहे छात्रों को खाना खाने से रोक दिया।

मेस के खाने में चूहे मिलने की खबर कैंपस में आग की तरह फैल गई। इससे सैकड़ों की संख्या में छात्र मेस पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया। इसी बीच छात्रों ने देखा कि जिस कुकर में बनने के लिए चावल भिगोकर रखे गए हैं, उसके अंदर भी एक चूहा तैर रहा है।

पूरी किचन में खाद्य सामग्री के ऊपर नीचे चूहे ही चूहे दिखाई दे रहे हैं। छात्रों ने आरोप लगाया कि मेस में प्रति माह हजारों रुपये देने के बावजूद उन्हें दूषित खाना खिलाया जा रहा है। इससे उनकी जान भी जा सकती है। खाने में चूहे मिलने के बाद किसी भी छात्र ने खाने को हाथ नहीं लगाया। वहीं हंगामा कर रहे छात्रों को मेस के कर्मचारी समझाते रहे, लेकिन उनसे उनकी काफी देर तक नोकझोंक होती रही। मेस के चार सौ से अधिक छात्रों को दोपहर के खाने को लेकर परेशानी हुई।

वहीं इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे फोटो एवं वीडियो को देखकर लोग भी संस्थान की आलोचना कर रहे हैं कि आखिर छात्रों की सेहत से संस्थान खिलवाड़ क्यों कर रहा है। वहीं, संस्थान में इतने बड़े हंगामे के बावजूद किसी जिम्मेदार अधिकारी ने मौके पर जाने की जहमत तक नहीं उठाई।

छात्रों का आरोप सफाई पर नहीं दिया जाता ध्यान

नाम न छापने की शर्त पर कई छात्रों ने बताया कि संस्थान की मेस में साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। संस्थान की सड़क एवं पार्क तो चमकाए जा रहे हैं, लेकिन मेस में चूहे घूम रहे हैं। जगह-जगह गंदगी जमा है। इस बारे में जिम्मेदारों को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है।

छात्रों की ओर से इस तरह की शिकायत मिली है। संबंधित विभाग से तत्काल दिखवाया जा रहा है। इसके बाद ही आगे कुछ कहा जा सकेगा।

सोनिका श्रीवास्तव, मीडिया सेल प्रभारी, आइआइटी रुड़की

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button