क्राइम

Arrested: नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार

देहरादून :खुद को हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी बताकर नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दिल्ली निवासी आरोपित नितिन शर्मा उर्फ खालिद को एसटीएफ ने आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। ट्रांजिट रिमांड पर मंगलवार देर रात नैनीताल लाकर बुधवार को जेल भेज दिया गया। आरोपित पहले हिंदू था। लेकिन बाद में मतांतरित होकर मुस्लिम बन गया।

जुलाई में पुलिस के फेसबुक पेज पर नितिन शर्मा नाम के यूजर ने नैनीताल में जगह-जगह बम धमाका करने की धमकी दी थी। इसकी जिम्मेदारी उसने हिजबुल मुजाहिदीन की ओर से लेने की बात कही थी। मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा होने पर नैनीताल के तल्लीताल थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून को स्थानांतरित किया गया। स्पेशल टास्क फोर्स के एसएसपी आयुष अग्रवाल के निर्देशन में पर्दाफाश के लिए दो टीमों का गठन किया गया। एक टीम दस्तावेजीकरण व तकनीकी विश्लेषण और दूसरी आरोपित की तलाश में जुट गई।

तकनीकी विश्लेषण में आरोपित के आंध्र प्रदेश में होने का इनपुट मिलने के बाद 26 अगस्त को विजयवाड़ा से उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड लेकर मंगलवार देर रात एसटीएफ आरोपित को लेकर नैनीताल पहुंची। तल्लीताल थाने के एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि आरोपित नितिन शर्मा पुत्र सुरेंद्र शर्मा, निवासी बलजीत नगर थाना पटेल नगर, नई दिल्ली को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ और पुलिस टीम ने नितिन शर्मा उर्फ खालिद से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि चार अक्टूबर 2022 को भी नैनीताल पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर बम धमाके की धमकी दी थी। इसके बाद उसने इंटरनेट मीडिया पर जुलाई 2023 में फिर बम धमाके की धमकी दी।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button