कुरान पढ़ाने के बहाने बच्ची का यौन शोषण करने वाला मौलवी गिरफ्तार, आरोपित ने कुबूला जुर्म
श्रीनगर : श्रीनगर में बच्ची को कुरान पढ़ाने के लिए आए मौलवी पर ही उसके यौन शोषण का आरोप है। पीड़ित बच्ची ने परिवार को इस संबंध में पूरी बात बताई, उसके बाद अब आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मूलत: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर निवासी मौलवी ने अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया है।
पुलिस में दर्ज शिकायत में श्रीनगर के सदर पुलिस थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसने अपनी बच्ची को कुरान पढ़ाने व मजहबी शिक्षा देने के लिए उत्तराखंड निवासी मौलवी हजाफ रहमान की की सेवाएं ली थी। उसकी बेटी अभी किशोरावस्था तक भी नहीं पहुंची है। आरोप है कि मौलवी ने उसकी बेटी का यौन उत्पीड़न किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस संदर्भ में पीड़ित बच्ची से बातचीत की और उससे अपनी आपबीती सुनाई। उसके बाद सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करते हुए मौलवी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर उसे पकड़ने के लिए उसके ठिकाने पर दबिश दी गई। मौलवी कुछ समय से श्रीनगर की गुलबर्ग कालोनी में रह रहा था।
वह एक स्थानीय मदरसे में पढ़ाता है। मौलवी ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया है। उसके खिलाफ संबधित कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है।