रुड़की: जौरासी गांव में शिवलिंग पर खून चढ़ाकर उसे अपवित्र करने के आरोप में ग्रामीणों ने एक मुस्लिम युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा है। युवक पर तंत्र विद्या सीखने का आरोप है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है। ग्रामीणों की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव में शिव मंदिर है। पुलिस के अनुसार, तहरीर में बताया गया कि रविवार शाम गांव के आशीष, सुमित, विशाल और दौलत ने मंदिर से एक मुस्लिम युवक को निकलते दिखा। शक होने पर युवकों ने उसे पकड़ लिया और मंदिर में जाकर देखा तो शिवलिंग पर खून लगा हुआ था। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस को सूचना दी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट टीम के साथ आनन-फानन मौके पर पहुंचे और आरोपित को हिरासत में ले लिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि युवक तंत्र विद्या सीख रहा है और इसीलिए उसने शिवलिंग पर खून चढ़ाकर उसे अपवित्र किया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है।