देहरादून : प्रदेश भर में तैनात पांच सौ खेल प्रशिक्षक राष्ट्रीय खेलों के लिए पांच-पांच खिलाड़ियों को पदक जीतने के लिए तैयार करेंगे। खेल मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में आयोजित हुई खेल विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया। खेल मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि 38वें राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में उत्तराखंड टाप-5 राज्यों में शामिल रहे।
गुरुवार को खेल मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में खेल निदेशालय स्थित खेल सचिवालय में उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेल व मुख्यमंत्री की घोषणाओं को लेकर समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से राष्ट्रीय खेलों के लिए खेल मैदानों के निर्माण व अवस्थापना की जानकारी ली। खेल मंत्री ने अवशेष निर्माण कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। मंत्री ने राष्ट्रीय खेलों से संबंधित सभी कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्दश दिए।
बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश भर में तैनात पांच सौ खेल प्रशिक्षक पांच-पांच खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने के लिए तैयार करेंगे। यह प्रशिक्षक चयनित खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण देंगे। जिससे प्रतिभावान खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरकर सामने आएगी और राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के प्रदर्शन में भी सुधार होगा। बैठक में विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, निदेशक खेल जितेंद्र कुमार सोनकर, अपर निदेशक अजय अग्रवाल, राजेश ममगाईं समेत अन्य मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री की घोषणा पर त्वरित हो कार्रवाई
खेल विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर त्वरित कार्य करें। मुख्यमंत्री की घोषणाओं की फाइल लंबित नहीं रहे। इसमें लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई होगी।