उत्तराखंड

नीट पीजी 2024 परीक्षा अब सात जुलाई को होगी, अन्य जानकारियों के लिए पढ़िये ये खबर

नई दिल्ली: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (नीट पीजी ) 2024 का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम नेशनल बोर्ड आफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) द्वारा जारी किया गया है।

अब परीक्षा सात जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी। हालांकि, पहले यह परीक्षा तीन मार्च को होनी थी। नीट पीजी 2024 प्रवेश लेने के लिए पात्रता निर्धारित करने की समय सीमा 15 अगस्त, 2024 निर्धारित की गई है।

नीट पीजी 2024 के लिए पंजीकरण पोर्टल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर उपलब्ध होगा। मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए नामांकन करते समय छात्रों के पास एक वैध ईमेल पता और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए। ताकि भविष्य में किसी भी सूचना के लिए उन्हें ईमेल किया जा सके।

एनईईटी पीजी 2024 परीक्षा देने की योजना बना रहे छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें, ताकि रजिस्ट्रेशन से जुड़ी कोई जानकारी छूटने न पाए। नीट पीजी काउंसलिंग इस साल आनलाइन मोड में होगी।

नीट काउंसलिंग की प्रक्रिया, अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है। खास बात यह है कि इस बार किसी भी छात्र को काउंसलिंग के लिए आफलाइन उपस्थित नहीं होना होगा।
वहीं, माना जा रहा है कि एनईएक्सटी (नेशनल एग्जिट टेस्ट) 2025 में आयोजित किया जाएगा। पहले दावा किया जा रहा था कि यह परीक्षा 2024 में होगी।

नीट-पीजी एक पात्रता सह रैंकिंग परीक्षा है जो राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग अधिनियम के तहत विभिन्न एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकल प्रवेश परीक्षा के रूप में निर्धारित है।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button