देहरादून: देशभर में कई जगह एनआइए ने छापे मारे हैं। उत्तराखण्ड के देहरादून और बाजपुर में भी एनआइए ने कार्रवाई की है। आंतकियों को हथियार सप्लाई की आशंका के चलते एनआइए टीम ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे उधमसिंह नगर के बाजपुर के ग्राम धनसारा में छापेमारी की।
आरोपित का एक बेटा हथियार सप्लाई करने के आरोप में वर्ष 2016 में पंजाब के नाभा पठानकोट में पकड़ा गया था। जहां से चार माह पूर्व ही छूटकर आया है। वर्तमान में कनाडा के घटनाक्रम के चलते आंतकियों के संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए टीम यहां आई है। गन हाउस संचालक शकील अहमद है।
माना जा रहा है कि पंजाब से कनाडा गए कुछ और लोगों काे भी यहां से हथियार सप्लाई हुए थे। एनआइए टीम सप्लाई की जानकारी व कागजात जुटा रही है। वर्तमान में मुड़िया पिस्तौर बाजपुर के ईदगाह मार्केट में स्थित मैसर्स नक्श गन हाउस संचालन शकील का बड़ा बेटा मो.नाजिम करता है। बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले शकील अहमद की गन हाउस से कुछ लोगों ने हथियार खरीदे थे, जो अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं।
देहरादून के आर्म्स डीलर के घर एनआईए का छापा
एनआइए ने देहरादून में एक आर्म्स डीलर के घर पर भी छापा मारा है। आर्म्स डीलर पर खालिस्तान समर्थकों को कारतूस उपलब्ध कराने का आरोप है। पिछले साल दिल्ली में बड़ी मात्रा में अवैध कारतूस पकड़े जाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने देहरादून के आर्म्स डीलर परीक्षित नेगी को किया गिरफ्तार था। इन दिनों परीक्षित जमानत पर बाहर है और अपने क्लेमेनटाउन स्थित घर में है।
एनआईए को इनपुट मिला था कि देहरादून के परीक्षित नेगी के गन स्टोर से खालिस्तान समर्थकों को कारतूस उपलब्ध कराए। इसके अलावा अमृतसर समेत अन्य स्थानों पर भी कारतूस सप्लाई करने की सूचना एनआइए की मिली है। एनआईए ने बुधवार सुबह देहरादून के क्लेमेनटाउन में परीक्षित नेगी के घर पर छापा मारा, पुलिस बल की मौजूदगी में एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है।