उत्तराखंडदेहरादूनपौड़ीहरिद्वार

अब आएगी 24 कोच की ट्रेन, कैफेटेरिया का भी ले सकेंगे लुत्फ, वाईफाई का भी मिलेगी सुविधा

देहरादून : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह अगस्त को रेल सुविधाओं की बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। वह अमृत भारत योजना के तहत देश के 508 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इनमें 12 मुरादाबाद रेल मंडल के स्टेशन भी शामिल हैं। इनका भवन दो मंजिला होगा, साथ ही यात्री सुविधाओं का भी विस्तार होगा।


स्टेशनों के नए भवन में निचली मंजिल पर प्लेटफार्म और यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी। पहली मंजिल पर विश्रामालय के साथ ट्रेन संचालन के लिए आफिस बनाया जाएगा। स्टेशनों पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा। जिसपर पैदल यात्रियों के लिए रास्ता तो होगा ही, ट्रेन का इंतजार करने के लिए यात्रियों को बैठने की सुविधा भी होगी। इन स्टेशनों का सुंदरीकरण भी कराया जाएगा। यहां दिव्यांग व बुजुर्गों के लिए भी सुविधा मिलेगी।


ये है चयनित स्टेशन : अमरोहा, गजरौला, रामपुर, चंदौसी, बिजनौर, नगीना, हरदोई, शाहजहांपुर, रुड़की, हर्रावाला, हापुड़ व नजीबाबाद।

चयनित स्टेशनों पर मिलेंगी सुविधाएं : संयुक्त प्रतीक्षालय, शौचालय, कैफेटेरिया, खानपान के रिटेल स्टाल। यात्रियों व कारोबारियों के लिए बैठने के लिए लांज। 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज। स्टेशन के फ्रंट का विकास व सौंदर्यीकरण। लिफ्ट व स्वचालित सीढ़ी। जल निकासी की व्यवस्था। वाई फाई सुविधा।

हर्रावाला तक जाएगी 24 कोच की ट्रेन : अमृत भारत योजना के तहत देहरादून में हर्रावाला का भी विकास किया जाना है। वर्तमान में देहरादून स्टेशन पर व्यवस्था न होने की वजह से 18 कोच ट्रेन ही जा पाती है। हर्रावाला में 24 की ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी। वहां यार्ड का निर्माण कराया जा रहा है।

चयनित स्टेशनों पर तैनात किए नोडल अधिकारी : डीआरएम
मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि अमृत भारत योजना के तहत चयनित स्टेशनों का छह माह में विकास कर दिया जाएगा। तेजी से काम करने के लिए गति शक्ति टीम को लगाया गया। यह टीम रेलवे में लक्ष्य बनाकर काम करती है। इसके लिए सभी स्टेशनों पर नोडल अधिकारी तैनात किए गए है। वहां के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button