Enjoy The Tourism: अब टिहरी झील में गोवा जैसा मजा, हवा में भी उड़ सकेंगे पर्यटक
देहरादून: बचपन में हवा में उड़ने की चाहत सभी की होती है। हर किसी का सपना होता है कि हवा में उड़कर हवा से बातें की जाएं। नीला समुद्र हो और हम हवा में वाटरस्पोर्ट्स का लुत्फ उठाएं। इसके लिए लोगों को गोवा जैसी जगह जाना पड़ता है। अब आपकी इच्छी उत्तराखंड में ही पूरी होने जा रही है।
जी हां, वाटरस्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद, टिहरी झील में जेटोवेटर उतार रही है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शुरुआती ‘चरण में परिषद की ओर से चार जेटोवेटर उतारे जाएंगे। इससे पर्यटकों को झील में गोवा जैसा वाटरस्पोर्ट्स का आनंद मिलेगा। परिषद ने सितंबर आखिरी सप्ताह तक इनका संचालन शुरू करेगा। प्रशिक्षण प्राप्त युवा जेटोवेटर का संचालन करेंगे। टिकट दरें भी पर्यटन विभाग तय करेगा। प्रदेश में पहली बार जेटोवेटर के आने से पर्यटन को पंख लगेंगे। बाहर से आने वाले पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग भी इसका आनंद उठा पाएंगे। संचालन के लिए निजी कंपनी के साथ अनुबंध किया जाएगा। कंपनी पांच से 10 युवाओं को जेटोवेटर संचालन का प्रशिक्षण भी देगी।
वाटर क्राफ्ट की तरह होता है जेटोवेटर
अगर आप हवा में उड़ना चाहते हैं तो हाइड्रो पावर्ड जेटोवेटर आपके लिए ही है। ये पानी पर स्काईंग जैसे तो चलता ही है, एक तरह से हवा में जेट की तरह उड़ता भी है। ये ठीक वाटर क्राफ्ट की तरह काम करता है और इसकी मदद से आप 7.6 मीटर की ऊंचाई तक उड़ सकते हैं। इसके जरिये आप पानी में 10 फीट की अंदर भी जा सकते हैं। इसकी कीमत छह लाख रुपये से शुरू होती है जेटोवेटर थ्रस्ट एडाप्टर के माध्यम से पीडब्ल्यूसी की जेट इकाई से पानी को पुनर्निर्देशित करता है और 66 फुट के पाइप के साथ जेटोवेटर बाइक पर पुनर्निर्देशित करता है। इस पानी के प्रेशर का उपयोग जेटोवेटर को हवा में उछालने और ऊपर उठाने के लिए किया जाता है। जिससे इस पर सवार व्यक्ति तेजी से ऊपर की ओर जाता है।