हिमाचल: अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत के नए बयान इंटरनेट मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गए हैं। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े संसदीय क्षेत्र मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन हों या यूक्रेन वाले, सब प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे की ओर देख कर उनसे मार्गदर्शन लेते हैं… दोनों कहते हैं कि हमें बताएं, समझाएं, हमारा मार्गदर्शन करें। बकौल कंगना, ‘यही कारण है कि तीसरा विश्व युद्ध रुका हुआ है। भारत की ऐसी छवि हमने कभी नहीं देखी।’
कंगना ने अपनी बात धाराप्रवाह रखते हुए पूर्व की सरकारों को भी लपेट लिया। कारगिल के वीर कैप्टन सौरभ कालिया का जिक्र करते हुए वह कहती हैं कि उस समय की सरकारों में दम नहीं था, इसीलिए पाकिस्तान ने कैप्टन सौरभ कालिया के साथ बर्बरता की, जबकि वायुसेना के पायलट अभिनंदन को चाय पिलाने के बाद माफी मांग पाकिस्तान ने भारत को सौंपा था। हाल में यह भी कहा कि मैं देश के किसी भी हिस्से में जाऊं, जनता का असीम प्रेम मिल रहा है, मुझे लगता है कि फिल्म उद्योग में ‘अमिताभ बच्चन के बाद सबसे अधिक सम्मान मेरा ही है।’
बता दें कि उनका मुकाबला कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के साथ है। हाल में अति उत्साह में उन्होंने बिगड़े शहजादों का जिक्र किया तो राहुल गांधी के बाद तेजस्वी यादव के स्थान पर तेजस्वी सूर्या कह दिया। उन्होंने कहा कि बिगड़े शहजादे हैं…चाहे राहुल गांधी की पार्टी हो या तेजस्वी सूर्या हों जो गुंडागर्दी करते हैं….मछली उछाल-उछाल कर खाते हैं। हालांकि यह जुबान फिसलने का मामला था। सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में उन्होंने सड़कों की हालत पर सवाल उठाया था, जबकि 17 वर्ष से वहां भाजपा का विधायक है।वह अपने क्षेत्र भांबला और जाहू को किन्नौर से ज्यादा पिछड़ा बता चुकी हैं।
तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा पर भी उन्हें मीम बनाना भारी पड़ा था। अपनी पोस्ट को लेकर एक्स पर माफी मांगी थी। लाहुल-स्पीति में बौद्ध समुदाय के मतदाताओं की संख्या काफी है। मैक्लोडगंज पहुंच पिछले माह दलाईलामा के यहां हाजिरी भी दी थी। गोमांस और 2014 में असली आजादी मिलने की बात कर वह पहले ही विवादों में हैं। भाजपा का टिकट मिलने के बाद कांग्रेस ने इन सब मुद्दों पर कंगना को घेरने की कोशिश की थी, लेकिन फिर हाथ पीछे खींच लिया था।