देहरादून: अंबाला की रहने वाली महिला ने सेना के कर्नल पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। वर्ष 2015 के इस मामले में आठ साल बाद कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपित कर्नल की वर्तमान तैनाती को लेकर जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने पीड़िता को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है।
शिकायतकर्ता महिला ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह वर्ष 2015 के दौरान आइएसबीटी के निकट झुग्गी बस्ती में रहती थी। वह क्लेमेनटाउन कैंट क्षेत्र में कर्नल गौरव गोसाईं के घर में काम करती थी। गौरव गोसाईं के घर में उनके अलावा पत्नी व दो बच्चे रहते थे। एक दिन कर्नल की पत्नी बच्चों को लेकर कहीं गई थी। घर में कर्नल गौरव गोसाईं और वह थे। इस दौरान कर्नल ने उसे कमरे में बुलाया और सिर में दर्द होने की बात कहकर बाम लगाने को कहा।
जब महिला ने बाम लगाने से इन्कार किया तो आरोपित ने कहा कि मरीज की मदद करना पुण्य का काम होता है। इस पर महिला ने बाम लगाना शुरू किया। इसी बीच कर्नल ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसके बाद आरोपित कर्नल ने महिला के साथ दुष्कर्म किया। आरोपित ने उसे धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो ठीक नहीं होगा, क्योंकि वह पहुंच वाला व्यक्ति है। डर के कारण महिला ने कुछ दिन बाद वहां काम छोड़ दिया और अंबाला चली गई।
इसी बीच 17 सितंबर 2023 को वह किसी काम से देहरादून आई। इसी दौरान बल्लुपुर चौक के निकट कर्नल की पत्नी ने उसे पहचान लिया और बिना बताए काम छोड़ने का कारण पूछा। इस पर महिला ने उसे आपबीती सुना दी। कर्नल की पत्नी ने पीड़िता का हौसला बढ़ाया और कहा कि यदि उसके साथ गलत हुआ है तो उसे पुलिस से शिकायत करनी चाहिए। 18 सितंबर 2023 को महिला शिकायत लेकर क्लेमेनटाउन थाने पहुंची, लेकिन आरोपित पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
पीड़िता के अनुसार, पुलिस ने जब मुकदमा दर्ज नहीं किया तो उन्होंने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट के आदेश पर अब क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने आरोपित कर्नल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कर्नल गौरव गोसाईं कहां तैनात है, इसके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही पीड़िता के बयान दर्ज किए जाएंगे। वहीं, कर्नल की पत्नी को भी बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा।