पिथौरागढ़: चीन व नेपाल की सीमा से लगे सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के नैनी-सैनी एयरपोर्ट से 26 जनवरी से पहले नियमित हवाई सेवा शुरू होने की कवायद तेज हो चुकी है। रविवार को फ्लाई बिग कंपनी के 20 सीटर विमान ने एयरपोर्ट के रनवे पर ट्रायल लैंडिंग की। विमान ने रनवे पर लैंडिंग के बाद टेकआफ किया।
ट्रायल को सफल बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि 16 जनवरी को पिथौरागढ़ दौरे पर आ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नियमित हवाई सेवा की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं। नैनी-सैनी एयरपोर्ट पर शनिवार को ट्रायल लैंडिंग की जानी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण ट्रायल लैंडिंग नहीं हो सकी।
रविवार को मौसम अनुकुल रहने पर फ्लाई बिग कंपनी का 20 सीटर विमान देहरादून से अपराह्न करीब एक बजे पिथौरागढ़ पहुंचा। यहां विमान ने नैनी-सैनी एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की। इसके बाद विमान ने टेकआफ किया। कंपनी का विमान अभी कुछ दिन और यहां ट्रायल लैंडिंग करेगा। सभी औपचारिकताएं पूर्ण हो जाने के बाद नियमित हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। इससे पूर्व भी फ्लाई बिग कंपनी के विमान ने पिथौरागढ़ में हवाई सेवा को लेकर हवाई सर्वे किया था।