देहरादून

विंटरलाइन कार्निवाल को लेकर पुलिस ने जारी किया यातायात प्लान, पर्यटकों के वाहनों के लिए बनाई अलग-अलग पार्किंग

देहरादून: मसूरी में बुधवार से शुरू होने जा रहे विंटरलाइन कार्निवाल में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए यातायात प्लान जारी किया गया है। वाहनों के सुगम आवागमन के साथ पार्किंग के लिए भी स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं।

यातायात पुलिस के अनुसार, टिहरी बस अड्डे से मसूरी की तरफ आने वाले वाहनों को लंढौर में अनुपम चौक से साउथ रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। वहीं देहरादून की ओर जाने वाले वाहन सिविल अस्पताल की ओर से भेजे जाएंगे। लंढौर की तरफ से आने वाले वाहनों को एमडीडीए पार्किंग में पार्क किया जा सकेगा। देहरादून की ओर जाने वाले वाहनों को नगर पालिका कार्यालय से होते हुए पिक्चर पैलेस बस अड्डे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

लाइब्रेरी से पिक्चर पैलेस की तरफ जाने वाले वाहनों को आंबेडकर चौक से कैमल्स बैक रोड की तरफ डायवर्ट कर ग्रीन चौक कुलड़ी बाजार होते हुए पिक्चर पैलेस बैरियर से अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों को किंक्रेग से होते हुए जेपी बैंड से बार्लोगंज की तरफ डायवर्ट कर झड़ीपानी की ओर से देहरादून की ओर भेजा जाएगा।

पिक्चर पैलेस की ओर से जाने वाले वाहनों को बड़ा मोड से वाइनवर्ग एलन स्कूल होते हुए बार्लोगंज की ओर भेजा जाएगा। लाइब्रेरी चौक पर यातायात का दबाव होने की स्थिति में देहरादून से कैंपटी की ओर जाने वाले वाहनों को स्प्रिंग रोड से काला स्कूल से हरनाम सिंह मार्ग होते हुए जीरो प्वाइंट से कैंपटीफाल की ओर भेजा जाएगा।

मसूरी में यातायात का दबाव होने पर वाहनों को गज्जी बैंड से हाथी पांव की ओर डायवर्ट किया जाएगा। विकासनगर, देहरादून और सुआखोली की ओर से मसूरी आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश दिन के समय प्रतिबंध रहेगा। ग्रीन चौक से झूलाघर होते हुए माल रोड लाइब्रेरी चौक की तरफ वन-वे रहेगा। आंबेडकर चौक से गढ़वाल टेरेस, झूलाघर माल रोड की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

कुलड़ी बाजार में वाहनों का दबाव होने की स्थिति में ब्रैट वुड होटल से वाहनों को डायवर्ट कर क्लार्क होटल की ओर भेजा जाएगा।

ड्रोन से की जाएगी निगरानी

पुलिस ने इस बार यातायात का भारी दवाब होने पर ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की तैयारी की है। पुलिस के अनुसार, ड्रोन से देखा जाएगा कि कहां पर वाहनों का अधिक दवाब है और कहां से इन वाहनों को निकाला जा सकता है। इससे जाम से निपटने में काफी सहायता मिलेगी।

आगमन के लिए रूट

वीआइपी
किंक्रेग-बड़ा मोड़-पिक्चर पैलेज-एमडीडीए पार्किंग-टाउन हाल से कार्यक्रम स्थल
आमजन
किंक्रेग-बड़ा मोड़-पिक्चर पैलेस-पीएनबी-एमडीडीए पार्किंग से टाउन हाल से कार्यक्रम स्थल

वापसी के लिए रूट

टाउनहाल से बाया नगर पालिका-पिक्चर पैलेस से गंतव्य स्थल तक

पार्किंग
पिक्चर पैलेस में 100 वाहनों की पार्किंग।
लंढौर रोड पार्किंग में 50 से 80 छोटे वाहनों की पार्किंग।
कैंपटी रोड स्थित पार्किंग में 250 से 300 छोटे वाहन व 20 बड़े वाहनों की पार्किंग।
टाउन हाल के नीचे 70-80 चौपहिया वाहनों तथा 100-120 दुपहिया वाहनों की पार्किंग।
किंक्रेग पार्किंग -400 वाहन।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button