हरिद्वार: महाराष्ट्र के यात्रियों के साथ चार धामयात्रा रजिस्ट्रेशन की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस में कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक टीम को कार्रवाई के लिए दिल्ली भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक, पुष्कर थिटे निवासी लाथूर जिला लाथूर महाराष्ट्र ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उन्होंने अपने 8 साथियों के लिए एक्सप्लोर राहें नामक टूर एण्ड ट्रैवल के कथित मालिक सुमित से यात्रा पैकेज लिया था। जिसमें उनके लिये दो गाडियां, ठहरने के लिए होटल व यात्रा रजिस्ट्रेशन के नाम पर 1 लाख 32 हजार रुपये तय हुआ।
उन्होंने 96 हजार रुपये भुगतान किए और बाकी 36 हजार रुपये यात्रा के दौरान दिए जाने तय हुए थे। बैरागी कैम्प कनखल में चेकिंग के दौरान पुलिस ने स्कैन किया तो पता चला कि यात्रा की वास्तविक तिथि 21 मई से 26 मई तक है। आरोप है कि सुमित ने उत्तराखंड टूरिज्म डप्लिममैन्ट बोर्ड के यात्रा रजिस्ट्रेशन लेटर मे कूटरचना कर फर्जी रजिस्ट्रेशन लेटर देकर धोखाधडी की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि आरोपित की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम भेजी गई है।