उत्तराखंड

पूजा खेडकर नहीं पहुंचीं अकादमी, बढ़ेंगी मुश्किलें, आइएएस अधिकारी पूजा को एलबीएस अकादमी ने किया था तलब

देहरादून: नियुक्ति फर्जीवाड़े में चौतरफा घिरीं वर्ष 2023 बैच की प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी पूजा खेडकर को 23 जुलाई तक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) मसूरी में रिपोर्ट करना था। अकादमी सूत्रों के मुताबिक पूजा अकादमी नहीं पहुंची हैं। ऐसे में उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

पुणे में तैनाती के दौरान वरिष्ठ आइएएस अधिकारी के साथ विवाद और निजी आडी कार पर लाल-नीली बत्ती लगाने के बाद चर्चा में आई प्रशिक्षु आइएएस पूजा खेडकर विवादों में घिरतीं चली गईं। अब उनकी नियुक्ति पर ही सवाल खड़े हो गए हैं। साथ ही उन पर संघ लोकसेवा आयोग ने एफआइआर दर्ज करा नोटिस भी जारी किया है। वहीं, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एलबीएसएनएए ने उनकी फील्ड ट्रेनिंग को रद कर 23 जुलाई तक अकादमी में रिपोर्ट करने को कहा था।

पहले बताया जा रहा था कि पूजा खेडकर मसूरी पहुंचकर अपनी बात रखेंगी। लेकिन, जब उन पर चौतरफा जांच का शिकंजा कसता चला गया तो वह गायब हो गईं। हालांकि, इससे पहले उन्होंने जांच अधिकारियों के समक्ष अपनी बात रखने की बात कही थी। अकादमी सूत्रों के अनुसार, पूजा खेडकर ने रिपोर्ट नहीं किया है। लिहाजा, अकादमी निदेशक उन पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर सकते हैं।

वैसे भी प्रोबेशन की अवधि में अकादमी निदेशक ही प्रशिक्षु अधिकारी के सीधे नियंत्रण अधिकारी होते हैं। उन्हें यह अधिकार होता है कि वह उपयुक्त जांच के बाद किसी प्रशिक्षु अधिकारी को बर्खास्त कर सकते हैं। ऐसे में अब संघ लोक सेवा आयोग और डीओपीटी के साथ ही एलबीएसएनएए भी पूजा खेडकर को लेकर कड़ा रुख अपना सकता है।

Namaskar Live

सोशल मीडिया के इस दौर में खबरों को लेकर भ्रांतियां पैदा हो रही है। ऐसे में आम पाठक को सही खबरें नहीं मिल पा रही है। उसे हकीकत और तथ्यपूर्ण खबरों से रूबरू कराने के लिए ही मैंने यह पोर्टल बनाया है। संपादक तनुजा जोशी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button